Rajasthan: बटन दबाते ही किसानों के खाते में आएंगे 1200 करोड़ रुपए, राजस्थान के 27 लाख लोगों को होगा फायदा

Jhunjhunu News: कल झुंझुनूं में कार्यक्रम में सीएम भजनलाल शर्मा हिस्सा लेंगे. इस कार्यक्रम में प्रदेश के 27 लाख किसानों के खातों में सिर्फ एक बटन से ही 1200 करोड़ रूपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jhunjhunu Farmers Program: राजस्थान के 27 लाख किसानों को कल क्लेम राशि मिलेगी. इस संबंध में झुंझुनूं में भी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. 11 अगस्त, रविवार को झुंझुनूं से ही प्रदेश के 27 लाख किसानों के खातों में सिर्फ एक बटन से ही 1200 करोड़ रूपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी. यह राशि वर्ष 2023-24 और वर्ष 2024-25 की फसल बीमा क्लेम राशि है. इस राशि का वितरण करने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी और कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा आएंगे. कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं की हुई बैठक

इसी के तहत विधायक राजेंद्र भांबू के आवास पर बीजेपी की बैठक हुई. भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बैठक में विधायक राजेंद्र भांबू के अलावा भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच और भाजपा के राष्ट्रीय परिषद सदस्य विश्वंभर पूनियां आदि ने संबोधित किया. विधायक भांबू ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर ना केवल किसानों में, बल्कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के लोगों में उत्साह है,

Advertisement

झुंझुनूं को मिलेगी यमुना नहर जैसी सौगात?

उम्मीद जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा झुंझुनूं को यमुना नहर जैसी सौगात देंगे. मुकेश दाधीच ने बताया, "कार्यक्रम दोपहर 1 बजे से शुरू होगा. किसानों को दी जाने वाली यह क्लेम राशि स्वीकृत हो गई है. सरकार पहली बार किसानों को एक साथ बटन दबाते ही किसानों के खातों में राशि पहुंचाएगी. यह राशि उनकी खराब हुई फसलों के लिए देकर किसान कल्याण के अपने संकल्प को पूरा करेगी."

Advertisement

यह भी पढ़ेंः बीजेपी नेता के निष्कासन के बाद जाट महासभा का फूटा गुस्सा, धनखड़-सतपाल मलिक के मुद्दे पर भी पार्टी को घेरा

Advertisement