Rajasthan News: देश में चाइनीज मांझा लोगों की जान के लिए लगातार खतरा बनता ही जा रहा है. चाइनीज मांझे से गला कटने से एक के बाद एक कई लोगों की जान जा चुकी है. अभी रविवार को ही राजस्थान के सीकर में चाइनीज मांझे में करंट उतरने से एक बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के 24 घंटे नहीं बीते, अब झुंझुनूं में चाइनीज मांझे से बाइक सवार फार्मासिस्ट तो चूरू में 18 वर्षीय लड़के का गला और हाथ कट गया. बाइक सवार फार्मासिस्ट चाइनीज मांझा से इस कदर घायल हुआ कि उसके गले में 14 टांके लगाने पड़ गए. जानकारी के मुताबिक, फार्मासिस्ट के गले की हड्डी तक चाइनीज मांझा पहुंच गया.
गर्दन पर काफी गहराई तक चोट
झुंझुनूं में बीसीएमओ ऑफिस में कार्यरत फॉर्मासिस्ट अशोक कुमार (35) दोपहर में घर से झोझू धाम स्थित एक गौशाल जा रहे थे. इस दौरान घर से कुछ ही दूर पर सिंघाना-खेतड़ी रोड पर बाइक चलाते समय चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में फंस गया, जब तक वह बाइक को रोकें, तब तक मांझे से गर्दन कट गई और खून बहने लगा. इसके बाद आसपास के लोगों ने तुंरत अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनके गले में करीब 14 टांके लगाए गए. डॉक्टर का कहना है कि चाइनीज मांझे से उनकी गर्दन में काफी गहराई तक चोट पहुंची.
चूरू में 18 वर्षीय युवक का कटा गला
उधर चूरू में भी बाइक पर दुकान से घर आ रहे 18 वर्षीय लड़के का गला और हाथ चाइनीज मांझे से कट गया. लहूलुहान हालत में युवक खुद ही डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड पहुंचा. अस्पताल में युवक के गले पर आठ और हाथ में चार टांके लगे. फिलहाल युवक की स्थिति ठीक है. अस्पताल में वार्ड 38 निवासी तैयब अली ने बताया कि उसका पोता जोयान सैय्यद सोमवार शाम को अपनी बाइक पर दुकान से घर लौट रहा था. तभी सुराणा आईस फैक्ट्री के पास चलती बाइक पर चाइनीज मांझे से उसका गला कट गया.
गला बचाने के लिए युवक ने धागे को हाथ से अलग किया तो उसके हाथ की अगुंलियां भी कट गईं और खून बहने लगा. युवक ने तुरन्त खुद को संभाल कर डीबी अस्पताल के इमजरेंसी वार्ड पहुंचा. जहां पर डाॅक्टर व नर्सिंग स्टाफ ने घायल युवक का इलाज किया. जोयान सैय्यद 12वीं कक्षा में पढ़ता है. इसके अलावा आठ वर्षीय मोहम्मद आहिल कुरैशी भी पतंग पकड़ने के चक्कर में चाइनीज मांझे से घायल हो गया. उसके हाथ की अगुंलियां कट गई, जिसमें दो टांके लगाए गए.
यह भी पढ़ें- VIDEO: कैमरे में कैद हुई जयपुर पुलिस की करतूत, पहले चोर को पकड़ गाड़ी में बैठाया; फिर कुछ ही देर में छोड़ा