Jodhpur: व्यापार में घाटा हुआ तो बिजनेस पार्टनर के बच्चों को मार डाला, आरोपी सुसाइड नोट छोड़कर लापता

Rajasthan: काफी तलाश के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली तो परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jodhpur: जोधपुर में 2 मासूम के शव लटके मिले. दोनों मासूम स्कूल के बाद घर नहीं लौटे थे, जिसके बाद से ही परिजनों की तलाश जारी थी. अब 2 दिन बाद लापता बच्चों के शव मिलने के बाद मातम पसर गया है. यह घटना जिले के बोरानाडा थाना क्षेत्र की है. जानकारी के मुताबिक, बच्चों की हत्या उनके पिता के बिजनेस पार्टनर की है. आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद मौके पर सुसाइड नोट भी छोड़ा है. मृतक लड़के की उम्र 8 और लड़की की उम्र 12 साल है. शव मिलने के बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची.

नहीं मिला सुराग तो गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे परिजन 

दोनों बच्चे दो दिन पहले स्कूल जाने के बाद लापता हो गए थे तो परिजनों ने आसपास काफी ढूंढा और बच्चों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश की. लेकिन काफी तलाश के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली तो वह परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दी. आरोपी श्याम सिंह भाटी (70) का चूड़ी का कारखाने था और इसमें घाटा हो गया. इसी के चलते आरोपी ने रंजिश पाल ली और यूपी निवासी बिजनेस पार्टनर के दोनों बच्चों की हत्या कर दी.

Advertisement

9 महीने पहले खोला था चूड़ी का कारखाना

डीसीपी वेस्ट राजर्षि ने बताया कि आज सुबह थाना क्षेत्र में दो बच्चों की बॉडी मिलने की सूचना मिली थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी श्याम सिंह भाटी ने करीब 9 महीने पहले अपने साथी पार्टनर के साथ चूड़ी का कारखाना खोला था. इसमें उसका पार्टनर कारीगर के तौर पर काम करता था, लेकिन उसने कुछ समय बाद पार्टनरशिप छोड़ दी. इसी के चलते उसे व्यापार में घाटा हो गया. बदले की भावना में आग बबूला होकर आरोपी ने बच्चों की हत्या की और किराए के कमरे में बॉडी को लटका दिया. मौके पर बरामद सुसाइड नोट में हत्या की बात कबूली गई है. हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "राजस्थान की तरक्की हम सभी की एकता में है", गणतंत्र दिवस पर वसुंधरा राजे ने दिया संदेश

Topics mentioned in this article