Rajasthan: एक्सीलेटर दबते ही बेकाबू हुई कार, पहले बाइक सवार को मारी टक्कर फिर महिला को कुचला, CCTV फुटेज आया सामने

Rajasthan News:  जोधपुर में 10 जनवरी की रात हुए हादसे का वीडियो सामने आने के बाद  महिला के साथ हुए हादसे की भयावहता देखते ही रोगटे खड़े कर दे रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एक्सेलरेटर दबते ही बेकाबू दौड़ती कार
NDTV

Jodhpur Car Accident Video Viral: राजस्थान के जोधपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शहर के बलदेव नगर में 10 जनवरी की रात हुए हादसे का वीडियो सामने आने के बाद, महिला के साथ हुए हादसे की भयावहता देखते ही रोगटे खड़े हो रहे है. इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई मृतका ने बाद में MDM अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना के एक दिन बाद आज यानी बुधवार को हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है.

एक्सेलरेटर दबाते ही बेकाबू कार ने महिला को था रौंदा

दरअसल, CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि जैसे ही कार मालिक ने गाड़ी में बैठकर उसका एक्सेलरेटर दबाया, कार तेजी से दौड़ी जिससे सामने से आ रही महिला इसकी चपेट में आ गई. इससे पहले वीडियो में यह भी देखा गया कि महिला से पहले कार ने एक स्कूटर सवार व्यक्ति को भी टक्कर मारी थी.

मौके पर लोगों ने आरोपी का था पकड़ा

मामले के बारे में थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि घटना के तुरंत बाद आरोपी को मौके पर ही लोगों को जरिए पकड़ लिया गया था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद मृतिका के देवर ने इस संबंध में कार चालक के खिलाफ देवनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई.

किराने की दुकान से सामान लाते वक्त हुआ था हादसा

मामले की डिटेल में जानकारी देते हुए थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि भंवरी देवी (62)मसूरिया की वीर दुर्गादास कॉलोनी की रहने वाली थी. घटना के दिन 10 जनवरी की रात 8:30 बजे वह बलदेव नगर गली नंबर 6 में एक किराने की दुकान पर गई थीं. वहीं से लौटने के दौरान एक फैशन स्टोर के सामने एक कार ड्राइवर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसमें वह गंभीर से रुप से घायल हो गई थी. लोगों की मदद से भंवरी देवी को तुरंत MDM हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisement

आरोपी कार ड्राइवर पहले ही जा चुका है पकड़ा

आगे जानकारी देते हुए स्टेशन ऑफिसर ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है . आरोपी कार ड्राइवर नरेंद्र कुमार प्रजापत को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है. पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि जैसे ही कार का एक्सेलरेटर जब दबाया गया तो वह तेजी से भागी और कंट्रोल से बाहर हो गई और महिला को कुचली गई. फिलहाल मामले को लेकर आगे की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें; भरतपुर के श्मशान में हाई-वोल्टेज ड्रामा, महिला की सजी चिता पर मोबाइल लेकर बैठ गया शख्स, वीडियो हुआ वायरल

Advertisement