रामदेवरा से दर्शन कर लौट रही बस की ट्रक से भीषण टक्कर, 4 लोगों की मौत; 21 लोग घायल

बस रामदेवरा से गुजरात लौट रही थी. बस में सवार सभी लोग रामदेव बाबा के दर्शन को गए थे. कुल मिलाकर 25 लोग इस हादसे के शिकार हुए हैं. जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
ट्रक और बस की भीषण टक्कर

Rajasthan News: जोधपुर में अरना झरना के पास मंगलवार को शाम के करीब एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. ट्रक और गुजरात पासिंग बस की आमने-सामने जोरदार टक्कर में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि हादसे में 21 लोग घायल भी हुए. हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोगों की सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची है और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. 

बाबा रामदेव के दर्शन कर लौट रहे थे सभी

जानकारी के अनुसार, हादसा जोधपुर-जैसलमेर नेशनल हाईवे-125 पर केरु गांव में मुलानाडा रॉयल्टी नाके के पास मंगलवार शाम 4:30 बजे हुआ. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला. घायलों को एम्बुलेंस से जोधपुर के मथुरादास माथुर (MDM) अस्पताल पहुंचाया. वहीं शव महात्मा गांधी अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाए. बस में सवार सभी लोग गुजरात के अरवल्ली जिले के रमाना रूपण गांव के रहने वाले हैं. वे रामदेवरा (जैसलमेर) में बाबा रामदेव के दर्शन कर गुजरात लौट रहे थे.

बस का आगे का हिस्सा चकनाचूर

एंबुलेंस चालक ने बताया कि जिस तरह से एक्सीडेंट हुआ था. उसके कारण से लोगों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. एडीसीपी रोशन मीणा भी मौके पर पहुंचे थे और उन्होंने हाइड्रो की मदद से दोनों गाड़ियों को अलग करवाया और साइड में करवाने के बाद में रास्ता चालू करवाया. जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि बस में कुल 56 लोग सवार थे, जिसमें से 20 लोग घायल हुए. वही 4 अन्य की मौत हो गई.

हादसे में घायल हुआ बाइक सवार

वहीं, एक बाइक सवार भी घायल हुआ है, जिसे जोधपुर एम्स में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि इसी बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यह हादसा हुआ. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि हादसा किस कारण से हुआ. कुल मिलाकर 25 लोग इस हादसे के शिकार हुए हैं. जिनमें से चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 लोगों को अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

हादसे में 4 लोगों की मौत 

घायलों की सूची

  • बकु गाई (45) पुत्र कालु गाई, निवासी- खीवाडा, जिला- साबरकांठा
  • हरलाल पुत्र (25) वीरगाई, निवासी -खुडकना, जिला- साबरकांठा
  • केशर हरी (36) पुत्र ईसा गाई, निवासी- मोरवा, जिला- अरावली
  • रावल विनय (50) पुत्र पिरगाई, निवासी- 158 जगाण, बयानील, साबरकांठा
  • मुखेश (38) पुत्र बदुगाई, निवासी- रामगढ़, जिला- अरावली
  • उषा (36) पुत्र लोमगाई, निवासी – अरावली
  • सीता (30) पत्नी दीपक गाई, जाति-राठौड़, निवासी- रामगढ़, जिला-अरावली
  • कुमा (49) पत्नी दिनु गाई, जाति- राठौड़, निवासी- बायनिल, जिला- अरावली
  • नरेश गाई (34) पुत्र नत्थी, जाति- कापडी, निवासी – धूप, जिला – अरावली
  • कानगाई (62) पुत्र पिनगाई, जाति- खलासा, निवासी- रामगढ़, जिला- अरावली
  • मनी बाई (60) पत्नी जयन गाई, जाति- राठौड़, निवासी- रामगढ़, जिला- अरावली
  • मनीलाल (40) पुत्र अम्बा गाई, जाति- राठौड़, निवासी- धूप, जिला- अरावली 
  • वेनला बाई (40) पत्नी हनु गाई, जाति- राठौड़, निवासी- रामगढ़, जिला- अरावली
  • रामबाई (52) पुत्र जाम्भाई, जाति- राठौड़, निवासी- रामगढ़, जिला- अरावली
  • दिनु गाई- गोधरा
  • इन्द्रा- गोधरा
  • गीता (06) पुत्री मनी गाई, जाति- राठौड़, निवासी- धूप, जिला- अरावली
  • वना (44) पुत्री नटु गाई, जाति- राठौड़, निवासी- धूप, जिला- अरावली
  • पवन (5) पुत्री रूडे गाई, जाति- राठौड़, निवासी- धूप, जिला- अरावली
  • कोकिला (60) पत्नी रूडे गाई, जाति- राठौड़, निवासी- धूप, जिला- अरावली
  • प्रवीण मंगल (48) पुत्र धनराज, जाति प्रजापत, निवासी 1st B रोड सरदार, हाल अध्यापक मुंडो की ढाणी (बाइक सवार घायल)

हादसे के बाद हाईवे पर लगा लंबा जाम

घायलों में 6 महिलाएं, 3 बच्चे और 11 पुरुष हैं, मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती हैं. एक्सीडेंट की सूचना मिलने के बाद में मथुरादास माथुर अस्पताल अधीक्षक विकास राजपुरोहित और तमाम सीनियर डॉक्टर भी अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने गंभीर घायलों की देखभाल की. वहीं घटना की सूचना मिलने पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र पालीवाल और कई भाजपा कार्यकर्ता मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे. ट्रक और बस की दुर्घटना के बाद दोनों तरफ करीब तीन-तीन किलोमीटर का जाम लग गया था. एडीसीपी रोशन मीणा एडीसीपी रविंद्र बोथरा और अन्य पुलिस कर्मियों ने मिलकर जाम को खुलवाया.

LIVE TV देखें