जोधपुर एयरपोर्ट पर अमेरिकी टूरिस्ट के पास मिला सैटेलाइट फोन, चीन से जुड़े होने पर अलर्ट हुए सुरक्षा अधिकारी 

एयरपोर्ट थाना पुलिस ने विदेशी का फोन डिटेन कर लिया. इस फोन को अब केंद्र सरकार के जरिए दूतावास और मालिक को सौंपा जाएगा. एयरपोर्ट थाना पुलिस ने विदेशी से पूछताछ कर छोड़ दिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पकड़े गए विदेशी नागरिक का पासपोर्ट

Rajasthan News: जोधपुर घूंमने आए चीन में जन्मे व अमेरिकी नागरिक से शुक्रवार को सिविल एयरपोर्ट पर सैटेलाइट फोन बरामद होने का मामला सामने आया है. विदेशी बुजुर्ग 28 लोगों के ग्रुप के साथ 29 मार्च को अमेरिका से मुंबई आया, फिर उदयपुर घूमते हुए जोधपुर पहुंचा. 3 दिन यहां भ्रमण करने के बाद दिल्ली लौट रहा था. इस दौरान CISF ने एयरपोर्ट पर जांच के दौरान उससे सैटेलाइट फोन बरामद कर स्थानीय पुलिस के हवाले किया. एयरपोर्ट थाना पुलिस की मौजूदगी में सुरक्षा एंजेसियों के अधिकारियों ने विदेशी नागरिक से कई घंटों तक पूछताछ की.

जांच के दौरान मिला सैटेलाइट फोन

एयरपोर्ट थाना सीआई सुरेश चौधरी का कहना है कि शुक्रवार सुबह दिल्ली की फ्लाइट पकड़ने के लिए 28 विदेशी यात्रियों का ग्रुप एयरपोर्ट पहुंचा. सभी यात्री अमेरिका से भारत घूमने आए थे. सीआईएसएफ की जांच के दौरान ग्रुप में शामिल विदेशी यात्री येंग (63) के सामान में सैटेलाइट फोन मिला. सुरक्षाकर्मियों ने अधिकारियों को सैटेलाइट फोन मिलने की जानकारी दी.

एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा एजेंसी की सूचना पर सीआईडी, थाना पुलिस, आईबी सहित अन्य एजेंसियों के अधिकारी भी एयरपोर्ट पहुंच गए. पूछताछ में सामने आया कि चीन में जन्म होने के बाद यात्री येंग 1991 से अमेरिका में ही रह रहा है. 

अमेरिकी ग्रुप मुंबई, उदयपुर होते जोधपुर आया

सीआई सुरेश चौधरी ने बताया कि येंग सहित 28 विदेशी यात्री 29 मार्च को भारत घूमने के लिए मुंबई आए थे. मुंबई से उदयपुर घूमने के बाद बुधवार को जोधपुर पहुंचे. 3 दिन जोधपुर में भ्रमण करने के बाद यह ग्रुप वापस दिल्ली लौट रहा था. पुलिस ने कहा कि विदेशी ग्रुप का 26 अप्रैल को हांगकांग जाना प्रस्तावित है.

Advertisement

पुलिस ने कहा कि येंग से पूछताछ में सामने आया कि अमेरिका में सैटेलाइट फोन का उपयोग सामान्य है. भारत आने के बाद उसने एक बार भी इसका उपयोग नहीं किया है. हालांकि सुरक्षा एजेंसियां इस मामले की जांच कर रही हैं.

ये भी पढ़ें- Rajasthan: पैंथर ने 17 भेड़ों को बनाया निवाला...18 बुरी तरह घायल, दहशत ऐसी की घर के अंदर रखे जा रहे मवेशी

Advertisement
Topics mentioned in this article