हत्या के 6 महीने बाद अनीता चौधरी के परिजनों मिली आर्थिक मदद, ओसियां विधायक ने सौंपे 45 लाख रुपये

अनीता चौधरी के परिवार को दी गई आर्थिक मदद के रूप 45 लाख रुपये ओसियां क्षेत्र के लोगों से दान के रूप में इकट्ठा की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
अनीता चौधरी के परिजनों मिली आर्थिक मदद

Rajasthan News: जोधपुर के बहुचर्चित अनीता चौधरी हत्याकांड के मामले में बुधवार को ओसियां विधायक भैराराम सियोल ने अनीता चौधरी के परिजनों को 45 लाख रुपये की मदद राशि दी. 45 लाख की यह रकम ओसियां क्षेत्र के लोगों से दान के रूप में इकट्ठा की गई है. जानकारी के मुताबिक, पिछले साल ब्यूटीशियन अनीता चौधरी की हत्या करने के बाद आरोपी ने उसके शव के छह टुकड़े कर दिए थे. बाद में उनको एक कट्टे में भरकर उन पर परफ्यूम छिड़ककर 10 फीट गहरे गड्डे में गाड़ दिया था. 

धरने पर बैठे थे RLP कार्यकर्ता

अनीता चौधरी की हत्या का मुद्दा पूरे राजस्थान में गूंजा था. घटना के बाद मृतका परिजन और आरएलपी पार्टी के कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए थे और उन्होंने शव उठाने से इनकार कर दिया था. धरने पर बैठे लोगों ने 50 लाख रुपए की आर्थिक सहायता, सीबीआई से जांच की मांग, मृतका के बेटे राहुल चौधरी को सरकारी नौकरी व आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की गई थी.

Advertisement

ओसिया विधायक ने दानदाताओं से इकट्ठा किए 45 लाख रुपये अनीता चौधरी के परिजनों का सौंप दिया.

अभी सीबीआई की टीम अनीता चौधरी की हत्या की जांच कर रही है. बीते दिनों सीबीआई की टीम अनीता के ब्यूटी पार्लर पर पहुंची थी और वहां से साक्ष्य जुटाए. मृतका अनीता चौधरी के पार्लर की तलाशी के दौरान सीबीआई को एंड्रॉयड टैब मिला था. 

धरने में नागौर से आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल भी शामिल हुए थे. सरकार की ओर से ओसियां विधायक और अधिकारियों ने लोगों से बात करते की थी, जिसमें 4 मांगों पर सहमति बनी थी. इसके बाद 19 नवंबर को 20 दिन बाद धरना समाप्त हुआ और वहां से शव को उठाया गया था.

Advertisement

इन चार मांगों पर बनी थी सहमति

  • सीबीआई से मामले की जांच
  • आर्थिक सहायता के रूप में 50 लाख रुपए
  • मृतका के बेटे को संविदा पर नौकरी
  • डीसीपी व SHO को हटाने पर सहमति

भैराराम सियोल ने दानदाताओं से इकट्ठा की रकम

आर्थिक सहायता के रूप में 50 लाख रुपये पर उस समय सहमति तो बन गई थी, लेकिन सरकार पीड़ित प्रतिकर अधिनियम के तहत पीड़ित परिवार को 5 लाख रुपए तक ही आर्थिक सहायता दे सकती है. ऐसे में भैराराम सियोल ने अपने क्षेत्र के दानदाताओं को इकट्ठा करके उनसे मदद लेकर यह 45 लाख रुपए इक्कठा किए और आज पीड़िता परिवार को सौंप दिए.

Advertisement

यह भी पढे़ं- 

जोधपुर: ब्यूटीशियन अनीता चौधरी हत्याकांड का मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन गिरफ्तार, महाराष्ट्र से हुई गिरफ्तारी

Anita Chaudhary Murder Case: CBI के हाथ लगे बड़े सुराग, खंगाले जा रहे प्रॉपर्टी के पेपर... मिला अनिता का टैबलेट