Jodhpur Bomb Threat: महिला ने दी थी जोधपुर शहर को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में सामने आया सच

Rajasthan News: भारत-पाक युद्ध विराम के बाद सामान्य हो रहे हालातों के बीच जोधपुर शहर तो बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में भारत-पाक युद्ध विराम के बाद हालात सामान्य होते देख भी सिरफिरे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी बीच पुलिस को एक मेल और फोन कॉल के जरिए शहर को बम से उड़ाने (Jodhpur Bomb Threat)की धमकी मिली. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.

महिला ने दी जोधपुर को उड़ाने की धमकी

मेल के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू की जिसमें मानसिक रूप से बीमार महिला ने मेल के जरिए शहर को उड़ाने की धमकी दी थी और दूसरे में एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन के जरिए शहर को उड़ाने की धमकी दी थी. जोधपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी. जिसमें सामने आया कि महिला मानसिक रूप से बीमार या डिप्रेशन की शिकार है, जबकि युवक सामान्य हालत में है, जिसके चलते आगे की जांच जारी है.

Advertisement

पुलिस कमिश्नर जोधपुर की इमेल आईडी पर आया था मेल

मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त राजर्षि राज ने बताया कि 10 मई को पुलिस कमिश्नर जोधपुर की ई-मेल आईडी पर शहर में विभिन्न स्थानों पर बम विस्फोट होने की सूचना के संबंध में एक मेल प्राप्त हुआ था. जिस पर विभिन्न टीमों का गठन कर तुरंत कार्रवाई की गई. जिसमें उक्त मेल भेजने वाली महिला की पहचान कर उससे पूछताछ की गई. जिसमें सामने आया कि महिला ने डिप्रेशन में होने और अपने परिजनों से परेशान होकर यह मेल भेजा था. जिसके बाद आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की गई.

Advertisement

पुलिस कंट्रोल रूम पर युवक ने भी दी थी धमकी

इसके बाद 11 मई को रात 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर किसी व्यक्ति ने फोन कर जोधपुर शहर को बम से उड़ाने की धमकी दी. जिस पर जोधपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रेलवे, जीआरपी और पाली पुलिस की मदद से देर रात यूपी निवासी श्याम यादव को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

महिला और युवक को किया  गिरफ्तार

इन दोनों मामलों के लिए पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह व पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम राजर्षि राज ने टीमें गठित की गई. जिसमें निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निशांत भारद्वाज के सुपरविजन में जोधपुर शहर में भ्रामक सूचना देने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू की. इसी के तहत एक महिला और युवक को गिरफ्तार किया गया.

पुलिस की आमजन से अपील 

इन दोनों घटनाओं के बाद पुलिस कमिश्नरेट ने आम जनता से अपील की है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए दूरसंचार या सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक पोस्ट या सूचना न डालें. अन्यथा कानूनी कार्रवाई हो सकती है. फर्जी खबरों से बचें.

यह भी पढ़ें: SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, आया ईमेल- 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद स्‍टेड‍ियम को बम से उड़ाया जाएगा

वीडियो भी देखें

Topics mentioned in this article