Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में भारत-पाक युद्ध विराम के बाद हालात सामान्य होते देख भी सिरफिरे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी बीच पुलिस को एक मेल और फोन कॉल के जरिए शहर को बम से उड़ाने (Jodhpur Bomb Threat)की धमकी मिली. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया.
महिला ने दी जोधपुर को उड़ाने की धमकी
मेल के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामले की जांच शुरू की जिसमें मानसिक रूप से बीमार महिला ने मेल के जरिए शहर को उड़ाने की धमकी दी थी और दूसरे में एक युवक ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन के जरिए शहर को उड़ाने की धमकी दी थी. जोधपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ शुरू कर दी. जिसमें सामने आया कि महिला मानसिक रूप से बीमार या डिप्रेशन की शिकार है, जबकि युवक सामान्य हालत में है, जिसके चलते आगे की जांच जारी है.
पुलिस कमिश्नर जोधपुर की इमेल आईडी पर आया था मेल
मामले को लेकर पुलिस उपायुक्त राजर्षि राज ने बताया कि 10 मई को पुलिस कमिश्नर जोधपुर की ई-मेल आईडी पर शहर में विभिन्न स्थानों पर बम विस्फोट होने की सूचना के संबंध में एक मेल प्राप्त हुआ था. जिस पर विभिन्न टीमों का गठन कर तुरंत कार्रवाई की गई. जिसमें उक्त मेल भेजने वाली महिला की पहचान कर उससे पूछताछ की गई. जिसमें सामने आया कि महिला ने डिप्रेशन में होने और अपने परिजनों से परेशान होकर यह मेल भेजा था. जिसके बाद आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की गई.
पुलिस कंट्रोल रूम पर युवक ने भी दी थी धमकी
इसके बाद 11 मई को रात 9 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर किसी व्यक्ति ने फोन कर जोधपुर शहर को बम से उड़ाने की धमकी दी. जिस पर जोधपुर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रेलवे, जीआरपी और पाली पुलिस की मदद से देर रात यूपी निवासी श्याम यादव को हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
महिला और युवक को किया गिरफ्तार
इन दोनों मामलों के लिए पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह व पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम राजर्षि राज ने टीमें गठित की गई. जिसमें निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त निशांत भारद्वाज के सुपरविजन में जोधपुर शहर में भ्रामक सूचना देने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू की. इसी के तहत एक महिला और युवक को गिरफ्तार किया गया.
पुलिस की आमजन से अपील
इन दोनों घटनाओं के बाद पुलिस कमिश्नरेट ने आम जनता से अपील की है कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए दूरसंचार या सोशल मीडिया पर कोई भी भ्रामक पोस्ट या सूचना न डालें. अन्यथा कानूनी कार्रवाई हो सकती है. फर्जी खबरों से बचें.
यह भी पढ़ें: SMS स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी, आया ईमेल- 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद स्टेडियम को बम से उड़ाया जाएगा
वीडियो भी देखें