Jodhpur: पुलिस को चकमा देकर छोटी बेटी का कराया बाल विवाह, वायरल फोटो से सामने आई सच्चाई

Rajasthan News: जोधपुर शहर में बाल विवाह का मामला सामने आया है. पुलिस की चेतावनी के बावजूद परिवार के लोग गुपचुप तरीके से नाबालिग जोड़े को गांव ले गए और उनकी शादी करवा दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Child Marriage case in Jodhpur: राजस्थान के जोधपुर शहर में बाल विवाह का मामला सामने आया है. मामला शहर के बासनी के भोमियाजी कॉलोनी का है. पुलिस की चेतावनी के बावजूद परिवार के लोग गुपचुप तरीके से नाबालिग जोड़े को गांव ले सजाकर उनकी शादी करवा दी.

सोशल मीडिया से सच्चाई आई सामने

इस बाल विवाह की फोटो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने मामले की जांच की, जिसमें सच्चाई सामने आई. मामले को लेकर एनजीओ के सदस्य पवन मिश्रा ने लड़की के पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई हुई थी, जिस पर पिता को गिरफ्तार किया गया था सोमवार को लड़की की मां, लड़के के माता-पिता और 1 अन्य रिश्तेदार को गिरफ्तार कर लिया गया. इन सभी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया.

Advertisement

कागजों में छोटी बेटी निकली थी नाबालिग

थानाधिकारी नितिन दवे ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 अप्रैल को भोमियाजी कॉलोनी में नाबालिग लड़की की शादी होने की सूचना मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची और लड़की के पिता से बात की. उससे उम्र संबंधी दस्तावेज मांगे. उसकी दो बेटियां हैं. बड़ी बेटी बालिग है. दूसरी बेटी के दस्तावेजों को लेकर पिता और अन्य रिश्तेदारों ने टालमटोल की. ​​सख्ती करने पर उन्होंने 8वीं कक्षा की मार्कशीट और आधार कार्ड दिखाया. जिसमें लड़की की उम्र साढ़े सोलह साल थी. नाबालिग होने के कारण पुलिस ने उन्हें पाबंद किया.

Advertisement

पुलिस ने दी थी चेतावानी

 पिता ने लिखित में आश्वासन दिया कि वह अपनी बड़ी बेटी की ही शादी करेगा और छोटी बेटी की नहीं करेगा. पटवारी और अन्य अधिकारी भी वहां मौजूद थे. लेकिन किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों को तैनात किया. इसके अलावा परिवार को कोर्ट से बंधवाने के लिए अगले दिन कोर्ट में चार्चशीट दायर की.

दुल्हा भी निकला था नाबालिग

 इसी बीच दो-तीन दिन बाद पुलिस को नाबालिग लड़के-लड़की की शादी की जानकारी मिली. पुलिस ने जांच के लिए साक्ष्य जुटाने की कोशिश की. तभी सोशल मीडिया के जरिए उन्हें नाबालिग दूल्हा-दुल्हन की फोटो मिल गई. पुलिस फोटो लेकर दूल्हे के घर पहुंची. जांच में उसकी उम्र भी साढ़े सत्रह साल पाई गई. घूंघट की वजह से दुल्हन का चेहरा साफ नहीं दिख रहा था.

नाबालिग बेटी की गांव में छुपके से कराई शादी

फोटो और जांच के बाद यह बात सामने आई कि लड़की के पिता ने बड़ी बेटी की शादी भोमियाजी कॉलोनी में कर दी है. नाबालिग बेटी को गांव में ले जाकर गुपचुप तरीके से शादी करा दी. इस पर एनजीओ पवन मिश्रा की ओर से बाल विवाह को लेकर एफआईआर दर्ज कराई गई. जांच के बाद लड़की के पिता को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement

पिता को किया गिरफ्तार

 पुलिस का कहना है कि शादी में कुछ ही लोग मौजूद थे. लड़का-लड़की नाबालिग हैं। उनके परिवार के सदस्य और शादी कराने वाले पुजारी, फोटोग्राफर और शादी में शामिल हुए अन्य परिवार के सदस्य आरोपी हैं. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें: भरतपुर में गर्मी से किसान की मेहनत बर्बाद, चिलचिलाती धूप में 10 बीघा खेत में पीले हो गए बैंगन

यह वीडियो भी देखें

Topics mentioned in this article