जोधपुर के डॉक्टर के अस्पताल पर आयकर विभाग की छापेमारी जारी, 3.50 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद

Rajasthan News:जोधपुर में आयकर विभाग ने डॉक्टर के बंद अस्पताल से भारी मात्रा में नकदी बरामद की है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jodhpur Income tax Raid News
NDTV

Jodhpur News: राजस्थान के जोधपुर में आयकर विभाग ने कल ( 30 मई) एक  डॉक्टर के यहां बड़ी कार्रवाई की. जो अभी भी जारी है. जिसमें डॉक्टर के बंद अस्पताल से भारी मात्रा में नकदी बरामद की जा रही है. जिसमें अब तक करीब 3.50 करोड़ रुपए कैश मिले हैं. आपको बता दें कि इस कार्रवाई के लिए आयकर की टीम शुक्रवार (30 मई) रात को एक निजी अस्पताल और डॉक्टर के घर छापेमारी करने पहुंची थी.

 घर में करोड़ों रुपए की नकदी होने की मिली थी सूचना

आयकर विभाग की जांच शाखा को डॉक्टर के घर में करोड़ों रुपए की नकदी होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद आयकर की टीम छापेमारी करने घर पहुंची. आयकर विभाग की टीम ने कैश गिनने की मशीन मंगवाई है, जिसके बाद कहा जा रहा है कि यहां करोड़ों रुपए जब्त किए गए हैं. जिसमें अब तक करीब 3.50 करोड़ रुपए की नकदी बरामद की जा चुकी है. और आयकर विभाग की कार्रवाई अभी भी जारी है.

चार सूटकेस में रखी मिली थी नकदी

आपको बता दें कि डॉक्टर के पास काले धन की सूचना पुख्ता होने के बाद ही विभाग की टीम बीते शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे डॉक्टर के घर और अस्पताल पहुंची और छापेमारी शुरू की. शुक्रवार को कार्रवाई के दौरान चार सूटकेस में रखी नकदी बरामद की गई, जिसके लिए नकदी गिनने वाली मशीनें मंगवाई गईं.

अस्पताल का सौदा करीब 7 करोड़ रुपए में हुआ था

फिलहाल टीम ने डील में शामिल दोनों पक्षों खरीदार और विक्रेता से पूछताछ शुरू कर दी है. जांच में पता चला है कि वरदान अस्पताल का सौदा करीब 7 करोड़ रुपए में हुआ था. इसमें से 4 करोड़ रुपए का भुगतान अवैध रूप से नकद किया जा रहा था, जबकि रजिस्ट्री में डील की रकम काफी कम दिखाई गई थी. आयकर अधिकारियों के मुताबिक डील से जुड़े दस्तावेजों और नकदी की जांच जारी है. मौके पर पर्याप्त पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Bomb Threat: जयपुर के हॉलिडे इन को मिली बम से उड़ाने की धमकी, इसी होटल में ही मौजूद थे गृह राज्‍य मंत्री

Topics mentioned in this article