विज्ञापन

9वीं की छात्रा को शादी के ल‍िए प्रपोज करना टीचर को पड़ा महंगा, सस्पेंड हुआ और जेल भी गया

Rajasthan: जोधपुर में टीचर ने 9वीं कक्षा की छात्रा से कहा था कि तुम अच्छी लगती हो. उसके दो पत्नियों के योग हैं. छात्रा विरोध करते हुए कक्षा से बाहर आ गई थी.

9वीं की छात्रा को शादी के ल‍िए प्रपोज करना टीचर को पड़ा महंगा, सस्पेंड हुआ और जेल भी गया
प्रतीकात्मक तस्वीर.

Rajasthan: जोधपुर की बोरानाडा पुलिस ने सरकारी स्कूल में 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ कर शादी का प्रस्ताव देने वाले अंग्रेजी के वरिष्ठ शिक्षक को मंगलवार को गिरफ्तार कर ल‍िया. आरोपी को सस्‍पेंड किया जा चुका है. सहायक पुलिस आयुक्त बोरानाडा आनंदसिंह राजपुरोहित ने बताया कि मामले में आरोपी श‍िक्षक दलपत गर्ग को ग‍िरफ्तार कर ल‍िया गया है. वह मूल रूप से भाचरना हाल कुड़ी भगतासनी हाउस‍िंग बोर्ड सेक्‍टर-2 का रहने वाला है.

शिकायत वापस लेने का छात्रा पर दाबव 

नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की शिकायत मिलने के बाद वह सस्‍पेंड हो गया था. उसे ब्‍लॉक एजुकेशन ऑफ‍िस मुख्‍यालय अटैच कर द‍िया गया था. सीबीईओ, एसीबीईओ और एक अन्‍य टीचर पर छात्रा दबाव डालकर श‍िकायत वापस लेने क आरोप लगा है. इनकी भी भूम‍िका की जांच हो रही है.

पिता ने 20 मई को दर्ज कराया था मुकदमा 

छात्रा के पिता ने 20 मई को शिक्षक दलपत गर्ग, पंचायत समिति लूनी में सीबीईओ, एसीबीईओ प्रथम, एसीबीइओ द्वितीय और एक अन्य शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. आरोप लगाया था कि 7 जनवरी को इंटरवल में शिक्षक ने कक्षा में अकेली छात्रा से छेड़छाड़ की थी. अश्लील इशारे किए थे.

छात्रा का पीछा कर अश्लील इशारे किए थे 

आरोपी टीचर ने छात्रा से कहा था कि वो उसे अच्छी लगती है. उसके दो पत्नियों का योग है. छात्रा विरोध करते हुए कक्षा से बाहर आ गई थी. 26 द‍िसंबर को भी शिक्षक ने घर तक छात्रा का पीछा कर अश्लील इशारे किए थे. 11 जनवरी को छात्रा ने प्राचार्य से शिकायत की थी. प्राचार्य ने सीसीटीवी फुटेज के साथ उच्चाधिकारी को भेजे थे.

यह भी पढ़ें: मजदूर के खाते में थे अरबों रुपये, बोला- मीड‍िया में खबर आते ही '0' हो गया बैलेंस

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close