Rajasthan Politics: गहलोत जोधपुर दौरे पर निकले तो लोकेश शर्मा ने कसा तंज, बोले- डर ने बनवाया दौरा

Jodhpur: पूर्व सीएम अशोक गहलोत के गृह जिले जोधपुर में दौरे पर उनके पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा ने तंज कसा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Ashok Gehlot: पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सियासी गढ़ और निर्वाचन क्षेत्र सरदारपुरा में उनके लापता होने के पोस्टर लगने के बाद सियासत गर्म है. गहलोत के गृह जिले में पोस्टर लगने के बाद वह जब जोधपुर पहुंचे तो उनके पूर्व ओएसडी लोकेश शर्मा ने तंज कसा. उन्होंने कहा कि गहलोत डर के चलते यहां पहुंचे हैं. हाल ही में अशोक गहलोत के लापता होने के पोस्टर जोधपुर में उनके विधानसभा क्षेत्र सरदारपुरा (Sardarpura) में लगे हुए नजर आए थे. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सियासी सफर में सरदारपुरा को उनका मजबूत गढ़ माना जाता है. ऐसे में लोगों द्वारा ऐसे पोस्टर लगे तो चर्चाएं भी तेज हुई.

इसी बीच बीते रविवार (5 जनवरी) को वह जोधपुर पहुंचे और आज जयपुर के लिए रवाना होंगे. उनके दौरे की सूचना को शेयर करते हुए लोकेश शर्मा ने सोशल मीडियो प्लेटफॉर्म 'X' पर चुटकी ली. उन्होंने कहा, "डर ने बनवाया दौरा...शायद अब लापता विधायक के पोस्टर हट जाएं..!!"

Advertisement

सरदारपुरा के लोग बोले- चुनाव जीतने के बाद नहीं आए गहलोत

लोगों का कहना था कि जीतने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री व सरदारपुरा विधायक कभी भी अपने क्षेत्र में नहीं आए. उनके नहीं आने से क्षेत्र के कई कामों की गति रुक सी गई है. वह चाहते हैं कि विधायक अपने क्षेत्र में आए और जनता की सुध ले. हालांकि पूर्व मुख्यमंत्री और सरदारपुरा विधायक अशोक गहलोत कुछ समय पहले जोधपुर तो आए थे लेकिन अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा नहीं किया था. 

Advertisement

पहले सत्ता गंवाई, फिर वैभव हारे और भजनलाल सरकार ने पलटे फैसले

दरअसल, विधानसभा चुनाव के बाद से ही गहलोत को एक के बाद एक कई झटके मिल रहे हैं. साल 2023 के चुनाव में सत्ता गंवाने के बाद लोकसभा चुनाव में भी उनके बेटे वैभग गहलोत को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद हाल ही में संपन्न हुए उपचुनाव में भी कांग्रेस को नुकसान सहना पड़ा. वहीं, नए जिले और संभाग खत्म करने समेत उनकी पूर्ववर्ती सरकार के कई फैसलों को भजनलाल सरकार ने पलट दिया है. 

Advertisement