विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2025

जोधपुर एलिवेटेड रोड पर 'क्रेडिट' का खेल, केंद्र को धन्यवाद कर गहलोत बोले - हमने तैयार किया था DPR

जोधपुर में बनने वाले जिस फोर लेन एलिवेटेड रोड के लिए अशोक गहलोत ने नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया है. वो महामंदिर जंक्शन से शुरू होकर जोधपुर शहर में अखलिया चौराहा के पास खत्म होगा.

जोधपुर एलिवेटेड रोड पर 'क्रेडिट' का खेल, केंद्र को धन्यवाद कर गहलोत बोले - हमने तैयार किया था DPR
जोधपुर एलिवेटेड रोड पर 'क्रेडिट' का खेल

Rajasthan News: जोधपुर में 7 किमी लंबे एलिवेटेड रोड को केंद्र सरकार से मंजूरी मिलते ही क्रेडिट लेने की होड़ शुरू हो गई है. नितिन गडकरी ने जब मंगलवार को एडिवेटेड रोड के निर्माण के लिए 1243 करोड़ रुपये की मंजूरी दी तो सीएम भजनलाल शर्मा ने विकसित राजस्थान और उत्कृष्ट सड़क कनेक्टिविटी के संकल्प को साकार करने की दिशा में अभूतपूर्व सौगात बताया. अब राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस एलिवेटेड रोड का क्रेडिट लेते हुए नितिन गडकरी को धन्यवाद दिया है.

कांग्रेस सरकार ने की थी घोषणा- गहलोत

अशोक गहलोत ने कहा कि बजट 2019-20 में हमारी कांग्रेस सरकार ने जोधपुर में एलिवेटेड रोड बनाने की घोषणा की थी. इसकी डीपीआर तैयार कर परियोजना बनाई गई. सड़क-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 2022 में राज्य सरकार के आग्रह पर इस परियोजना को NHAI द्वारा करवाने का वादा किया था. इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, राजस्थान सरकार ने आवश्यक प्रस्ताव भेजे थे.

नितिन गडकरी को रोड के लिए धन्यवाद

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे कहा कि मेरी नितिन गडकरी से जब भी मुलाकात हुई, तब उनसे निवेदन कर यह सुनिश्चित किया गया कि यह कार्य जल्द शुरू हो. यह खुशी की बात है कि केन्द्र सरकार ने चार लेन एलिवेटेड रोड के लिए करीब 1243.19 करोड़ रुपए स्वीकृत कर दिए हैं. मैं इसके लिए नितिन गडकरी को धन्यवाद देता हूं.

महामंदिर जंक्शन से अखलिया चौराहा तक बनेगी रोड

बता दें कि जोधपुर में जिस एलिवेटेड के निर्माण के लिए केंद्र सरकार से 1243.19 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. वह महामंदिर जंक्शन से शुरू होकर जोधपुर शहर में अखलिया चौराहा के पास खत्म होगा.

इस एलिवेटेड कॉरिडोर से यात्रियों को 8 प्रमुख और 20 छोटे जंक्शनों से ऊपर जाने में सक्षम बनाएगा. समय बचत के साथ ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेग. प्रस्तावित एलिवेटेड रोड में दोनों तरफ कन्टिन्युअस स्लिप-सर्विस रोड और स्थानीय यातायात की आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए 13 प्रवेश-निकास रैंप होंगे.

यह भी पढे़ं- 

राजस्थान को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, 1243 करोड़ के प्रोजेक्ट से जोधपुर की बदलेगी की तस्वीर

बीजेपी विधायक शंकर सिंह रावत की हत्या की कोशिश, निर्दलीय चुनाव लड़े नेता पर हमले का आरोप

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close