जोधपुर के रेजिडेंसी रोड पर हिट एंड रन, स्कूली छात्र की मौत, सड़क पर फूट फूट कर रोते रहे मां बाप

Jodhpur News: जोधपुर के रेजीडेंसी रोड पर एक दर्दनाक हिट एंड रन का मामला सामने आया है. जिसमें एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद परिजन सड़क पर फूट-फूट कर रोए और पुलिस से अपने बेटे के लिए न्याय की गुहार लगाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सड़क पर रोते बिलखते मृत्तक छात्र के माता पिता

Jodhpur Hit and Run Case: जोधपुर के रेजिडेंसी रोड पर एक दर्दनाक हिट एंड रन का मामला सामने आया है. एक अज्ञात वाहन ने स्कूल जा रहे छात्र को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. टक्कर मारने के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया. यह घटना ऐसे समय में हुई, जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शहीद स्मारक पर एक कार्यक्रम निर्धारित था, जो घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर था.

सीएम के दौरे के दौरान हुआ हादसा

शुक्रवार सुबह जोधपुर में मुख्यमंत्री के आगमन से पहले ही एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट गई. रेजिडेंसी रोड पर स्थित एक स्कूल का छात्र सड़क पार कर रहा था, तभी एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्र की जान मौके पर ही चली गई. घटना के बाद चालक गाड़ी समेत फरार हो गया.

पुलिस और प्रशासन मौके पर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. छात्र की मौत से गुस्साए परिवारजन सड़क पर जमा हो गए और हंगामा करने लगे. वे आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी और न्याय की मांग कर रहे थे.

परिवारजन को शांत कराने की कोशिश

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. उन्होंने परिवारजन से बातचीत कर उन्हें शांत करने का प्रयास किया. पुलिस ने आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा और कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement