विज्ञापन

जोधपुर अस्पताल में फटी पेपर स्प्रे की बोतल, ब्लास्ट के बाद मचा हड़कंप... जलने लगी लोगों की आंखे

Rajasthan News: एक अस्पताल में अचानक हुए विस्फोट से लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई, सभी की आंखे जलने लगी और लोग खांसने लगें. 

जोधपुर अस्पताल में फटी पेपर स्प्रे की बोतल, ब्लास्ट के बाद मचा हड़कंप... जलने लगी लोगों की आंखे
पेपर स्प्रे फटने के बाद अस्पताल में हड़कंप

Pepper Spray Blast: जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल की न्यू डायग्नोस्टिक विंग में मंगलवार दोपहर उस वक्त अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब यहां किसी के पास रखी पेपर स्प्रै की बॉटल में अचानक ही विस्फोट हो गया. हल्के धमाके के साथ इससे निकली गैस से लोगों के आंखों में जलन और खांसी होने लगी, तो लोग बाहर की ओर भागने लगें.

विस्फोट के बाद लोगों की आंखे जलने लगी

जानकारी के अनुसार एमडीएम अस्पताल परिसर में ट्रॉमा सेंटर से कुछ दूरी पर स्थित न्यू डायग्नोस्टिक विंग में रोजाना की तरह मंगलवार दोपहर के समय भी मरीजों और तीमारदारों की आवाजाही चल रही थी. दोपहर करीब एक बजे के आसपास अचानक हुए हल्के विस्फोट से सभी लोग चौंक गए. कोई कुछ समझ पाता, तब तक यहां गैस फैल गई और उससे लोगों की आंखों में जलन और खांसी होने लगी. इस पर लोग बाहर की ओर भागे.

गर्म केतली से फट गई बोतल

बाद में पता चला कि किसी के पास पेपर स्प्रे रखा था और उसी में अचानक विस्फोट होने से यह स्थिति बनी. मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने बताया की किसी महिला कर्मचारी द्वारा यह  पेपर स्प्रे लाया गया था और साथ में चाय की थरमस की केतली होने के कारण से गर्म होकर स्प्रे की बोतल फट गई. हालांकि गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.

मामले की चल रही जांच

बता दें कि इस स्प्रे की बोतल में काली मिर्च का पाउडर होता है, इसलिए इससे ज्यादा कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन इसके अलावा नियम भी है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में और अस्पताल जैसी जगहों पर इस तरह की स्प्रे बोतल लेकर  लेकर नहीं जाना चाहिए. फिलहाल पता लगाया जा रहा है कि यह स्प्रे बोतल किसके द्वारा लाया गया था.

ये भी पढ़ें- मिशन हरियालो राजस्थान के तहत वन विभाग की तैयारियां तेज, 14 लाख से अधिक पौधे नर्सरियों में तैयार

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close