
Rajasthan News: राजस्थान को हरित प्रदेश के रूप में विकसित करने की दिशा में करौली जिले में वन विभाग ने पौधारोपण अभियान की तैयारियों को गति दे दी है. 'मिशन हरियालो राजस्थान' के अंतर्गत आगामी 1 जुलाई से शुरू होने वाले राज्यव्यापी वृहद पौधारोपण कार्यक्रम के लिए जिले की 14 नर्सरियों में 14 लाख 63 हजार से अधिक पौधे तैयार किए जा रहे हैं.
उपवन संरक्षक सुमित बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मिशन के तहत प्रदेशभर में प्रतिवर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसका उद्देश्य राज्य में हरित आवरण बढ़ाकर जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिंग जैसी चुनौतियों का सामना करना है.
जिले की 14 नर्सरियों में विभिन्न प्रजातियों के पौधे तैयार
वन विभाग द्वारा जिले की विभिन्न नर्सरियों में तैयार किए जा रहे पौधों में बड़, पीपल, नीम, बबूल, अशोक सहित कई फलदार, फूलदार और छायादार प्रजातियाँ शामिल हैं. इन पौधों का वितरण आमजन, सरकारी विभागों और ग्राम पंचायतों को किया जाएगा.
नर्सरियों में पौध तैयार करने की स्थिति
केंद्रीय पौधशाला, करौली – 3.33 लाख
खोहरी – 80 हजार
क्यारदा (हिंडौन) – 30 हजार
श्रीमहावीरजी – 90 हजार
बडखोरा – 1.30 लाख
कुड़गांव (सपोटरा) – 40 हजार
नारौली डांग – 90 हजार
दुर्गाशाया – 1.80 लाख
मंडरायल – 30 हजार
खान की चौकी – 40 हजार
गुढ़ाचंद्रजी – 1.50 लाख
बालसागर – 1.30 लाख
मासलपुर – 30 हजार
चैनपुर – 1.10 लाख
जिले को हरा-भरा बनाने के लिए 1 जुलाई से शुरू होने वाले इस पौधारोपण अभियान में वन विभाग के साथ-साथ विभिन्न सरकारी विभाग, ग्राम पंचायतें और आमजन भी भागीदारी निभाएंगे.
ये भी पढ़ें- SI भर्ती 2021 पर सब-कमेटी की बैठक में तय हुआ भविष्य का खाका, सरकार को सौंपी जाएगी रिपोर्ट