
Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हरियाली तीज पर जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में 76 वें राज्य स्तरीय वन महोत्सव में हिस्सा लिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विश्वविद्यालय परिसर में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत सिंदूर का पौधा लगाया और ड्रोन के माध्यम से बीजारोपण किया. साथ ही मुख्यमंत्री भजनलाल ने वन्यजीव संरक्षण और सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को "अमृता देवी विश्नोई स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया.
10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य
वन महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वृक्षारोपण को जनआंदोलन बनाकर राजस्थान को हरियाला बनाने की दिशा में राज्य सरकार ने ऐतिहासिक कदम उठाया है. हरियालो राजस्थान मिशन के तहत इस वर्ष 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से केवल हरियाली तीज के दिन ही ढाई करोड़ पौधे लगाए गए.

प्रदेशवासियों से पौधा लगाने की अपील
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे हर व्यक्ति कम से कम एक पौधा अपनी मां के नाम पर लगाएं और उसे परिवार का सदस्य मानकर देखभाल करें. जयपुर में कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल सीकर के मंडावर गांव पहुंचे. यहां पर मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया.
सीएम भजनलाल शर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने जो पर्यावरण संरक्षण के लिए अलग अलख जगाई और एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधा रोपण कार्यक्रम शुरू किया है. उसमें हम सब बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और देश और प्रदेश को आगे बढ़ाए. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 3 करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य था, लेकिन राजस्थान ने 7 करोड़ से अधिक पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी अहम भूमिका निभाई.
कांग्रेस पर भजनलाल का हमला
हमने जो वादा किया उसे पूरा किया है. कांग्रेस वालों ने हमेशा कहा कि कुछ नहीं किया. हमने अपना पानी लाने का जो वादा किया था उसे पूरा किया. कांग्रेस के लोग झूठे वादे करते हैं, लेकिन हमारे नेता और पदाधिकारी जनता के बीच रहते हैं. सरकार महिला सशक्तिकरण, बेरोजगारों के लिए रोजगार, युवाओं के लिए शिक्षा और बालिकाओं एवं महिलाओ के लिए अनेकों योजनाएं शुरू की है.
यह भी पढे़ं-
झालावाड़ स्कूल हादसे में दोषी अधिकारियों पर गिरी गाज, जिला शिक्षा अधिकारी समेत कई निलंबित