विज्ञापन

'जिसने ना अपने पिता की बात मानी ना पति की..वो संविधान कहां मानती' राज्यपाल बागड़े ने की इंदिरा गांधी पर टिप्पणी

Rajasthan: राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि इंदिरा जब कांग्रेस की अध्यक्ष बनीं. तो उन्होंने अपने पिता प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से बिना कोई कारण के केरल की सरकार को बर्खास्त करवा दिया. राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े यहीं नहीं रूके.

'जिसने ना अपने पिता की बात मानी ना पति की..वो संविधान कहां मानती' राज्यपाल बागड़े ने की इंदिरा गांधी पर टिप्पणी
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े

Jhunjhunu News: झुंझुनूं के एक सम्मान कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने इंदिरा गांधी को 'बड़े घर' की सदस्य बताते हुए कहा कि कई बार बड़े घर के लड़कों की मानसिकता होती है कि हम जो कहेंगे. वो होना चाहिए. यही मानसिकता इंदिरा गांधी की थी. उन्होंने ना तो कभी अपने पिता पंडित जवाहरलाल नेहरू की मानी और ना ही अपने पति फिरोज खान की मानी. ऐसी महिला संविधान को कहां मानने वाली थी.

(फैक्ट - इंदिरा गांधी के पति का नाम फ़िरोज़ खान नहीं फ़िरोज़ गांधी था, वो पारसी समुदाय से संबंध रखते थे)

उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी 11 साल तक लगातार देश की प्रधानमंत्री रही. करीब 4000 दिनों में हर 70 दिन में इंदिरा गांधी ने एक सरकार को बर्खास्त किया. 11 साल के कार्यकाल में उन्होंने 51 बार अलग-अलग प्रदेशों में सरकारों को बर्खास्त किया. जिसकी कहीं जरूरत नहीं थी. यह शुरूआत सबसे पहले 1959 में केरल से की गई. केरल में उस समय देश की एकमात्र गैर कांग्रेस सरकार थी.

''आपातकाल भी देश पर सिर्फ इंदिरा ने खुद के लिए थोपा''

उन्होंने कहा कि इंदिरा जब कांग्रेस की अध्यक्ष बनीं. तो उन्होंने अपने पिता प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू से बिना कोई कारण के केरल की सरकार को बर्खास्त करवा दिया. राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े यहीं नहीं रूके. उन्होंने कहा कि आपातकाल भी देश पर सिर्फ इंदिरा गांधी ने खुद के लिए थोपा. इसकी जानकारी मंत्रीमंडल तक को नहीं दी गई.

इंदिरा गांधी पर लिखी किताब का किया ज़िक्र 

राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने कहा कि एक रिटायर्ड आईएएस माधव गोडबोले ने भी अपनी किताब में लिखा है कि इंदिरा गांधी के मंत्रीमंडल में सिर्फ एक ही पुरूष था. वो इंदिरा गांधी ही थी. राज्यपाल ने इंदिरा गांधी के निजी जीवन पर भी हमला करते हुए कहा कि फिरोज खान से शादी को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने मान्यता नहीं थी. लेकिन फिर भी उन्होंने शादी की और शादी के पांच-छह साल बाद ही फिरोज खान का घर छोड़कर दो बेटों के साथ पंडित जवाहरलाल नेहरू के घर आकर रहने लगी. 

यह भी पढ़ें - खाटूश्यामजी पहुंचा जंजीरों में जकड़ा किसान, बोला- 'सरकार ने नहीं सुनी..बाबा श्याम ही आखिरी आस'

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close