विज्ञापन

बैल पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार, मूंछों पर ताव देते हुए फोटो वायरल

Beawar News: आरोपी नरपत सिंह भाटी ने 25 जनवरी की रात को बैल पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इलाके में भारी आक्रोश फैल गया था.

बैल पर पेट्रोल डालकर आग लगाने वाला आरोपी गिरफ्तार, मूंछों पर ताव देते हुए फोटो वायरल
आरोपी नरपत भाटी

Cruelty against a bull: ब्यावर जिले में रायपुर थाना क्षेत्र के पिपलिया गांव में गिर नस्ल के बैल के साथ क्रूरता के मामले में आरोपी की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस ने 20 घंटे के भीतर ही पहचान कर आरोपी नरपत भाटी को दबोच लिया. पुलिस के अनुसार, आरोपी ने बैल के शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी थी, जिससे बेल दर्द से तड़पता हुआ गांव की गलियों में दौड़ता नजर आया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे इलाके में भारी आक्रोश फैल गया था. सीसीटीवी फुटेज, मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस आरोपी तक पहुंची. 

घर में घुसा बैल, आरोपी ने लिया बदला

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी के घर में बेल दो-तीन बार घुस गया था, जिससे कथित तौर पर कुछ नुकसान हुआ था. इसी बात को लेकर आरोपी के मन में गुस्सा था. 25 जनवरी की रात आरोपी ने बैल पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. घटना के बाद बेल बदहवास होकर इधर-उधर दौड़ता रहा, जिसे ग्रामीणों ने बचाने का काफी प्रयास किया. सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद हो गई, जो पुलिस जांच का अहम आधार बनी.

वायरल सीसीटीवी फुटेज और ग्रामीणों की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण संख्या 24/2026 दर्ज किया गया था. घटना की सूचना मिलते ही रायपुर डिप्टी एसपी बंसीलाल और थाना अधिकारी राजू राम सीरवी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 सहित भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया है.

पशुओं के साथ क्रूरता बर्दाश्त नहीं- पुलिस

पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पशुओं के साथ क्रूरता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. साथ ही ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में त्वरित और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो.

यह भी पढ़ेंः भरतपुर राजघराने में 'जंग': सिनसिना तोप के साथ महाराजा विश्वेंद्र सिंह की हुंकार, 13 फरवरी को महल में आर-पार


 

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close