जोधपुर के होटल में 'इंडियंस नॉट अलाउड' पर बवाल, IIT स्टूडेंट का वीडियो वायरल... अंदर न जाने देने का लगाया आरोप

Dylan Cafe को लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ था. होटल में भारतीयों के अंदर जानें से मना करने का वीडियो वायरल.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Dylan Cafe Jodhpur

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर शहर के घंटाघर इलाके में स्थित Dylan Cafe में भारतीयों के प्रवेश पर रोक लगाने का मामला सामने आया है. यह बवाल तब मचा जब IIT के स्टूडेंट्स इस कैफे में गए थे. लेकिन उन्हें यह कर अंदर जाने से मना कर दिया गया कि 'इंडियंस नॉट अलाउड'. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है. जिसमें स्टाफ के यह कहते सुना गया कि भारतीयों को यहां एंट्री नहीं है. हालांकि, इस मामले में कैफे मैनेजर का कहना है कि स्टाफ ने गलत बात बोली थी. इस गलती पर उसे कैफे से निकाल दिया गया है.

दरअसल,  सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ. इसे आईआईटी के स्टूडेंस ने वायरल किया था. आईआईटी जोधपुर के छात्रों ने इस वीडियो के माध्यम से आरोप लगाया कि कैफे के स्टाफ ने उन्हें अंदर जाने से मना कर दिया. छात्रों का दावा है कि उनसे कहा गया था, 'केवल विदेशियों को ही प्रवेश की अनुमति है, भारतीयों को नहीं.' 

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय

इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर व्यापक रूप से चर्चा हुई है और कई लोगों ने इस कथित व्यवहार पर नाराजगी जताई. छात्रों ने बार-बार यही सवाल पूछा कि इंडियंस को अनुमति क्यों नहीं है. इस पर स्टाफ यही कहता रहा कि यह उनका कैफे है, किसे प्रवेश देना है, किसे नहीं, यह उनका निर्णय है. वीडियो वायरल होने के बाद कैफे व संचालक को लेकर कई मीम बन गए हैं तो इस व्यवहार की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हो रही है.

वायरल वीडियो की पुष्टि NDTV नहीं करता है

Advertisement

लाइसेंस नहीं फिर भी शराब का सेवन

इस कैफे के प्रमोशन और यहां रुके मेहमानों ने सोशल मीडिया पर जो फोटो शेयर किए हुए हैं, उसमें मेहमान शराब का सेवन भी करते हुए नजर आते हैं. इसको लेकर कैफे के मैनेजर सलीम का कहना है कि उनके पास शराब का लाइसेंस नहीं है और वे शराब परोसते भी नहीं हैं. यदि किसी गेस्ट ने शराब का उपयोग किया है तो वह बाहर से लाया होगा, हमारी ओर से शराब उपलब्ध नहीं करवाई जाती. इंडियंस यहां आते हैं और रहते भी हैं.

आईआईटी स्टूडेंट्स के वायरल वीडियो और इंडियंस की एंट्री के सवाल पर सलीम ने बताया कि जो कुछ कहा जा रहा है, वह गलत है. कैफे के स्टाफ ने उनकी बात सही ढंग से समझी नहीं और गलत जवाब दे दिया, जिसके कारण यह दिक्कत हुई. हमने उस स्टाफ को हटा दिया है. अभी कुछ कमरों में इंडियन रुके हुए हैं, हमारे यहां ऐसी कोई पॉलिसी नहीं है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः IPS Transfer 2025: राजस्थान में 5 युवा IPS अफसरों का तबादला, प्रमोशन के बाद मिली अहम जिम्मेदारी; देखें लिस्ट