RJS Exam Result: राजस्थान न्यायिक सेवा-2025 का अंतिम परिणाम शुक्रवार (19 दिसंबर) को जारी कर दिया गया. राजस्थान न्यायिक सेवा में कुल 44 पदों पर जारी हुए इन परिणामों में 28 महिलाएं सफलता हासिल की है. टॉप 10 रिजल्ट की बात करें तो इसमें 9 महिलाएं शामिल है. जिसमें फर्स्ट रैंक के साथ यूपी के प्रयागराज से मधुलिका यादव ने 205.5 अंकों के साथ टॉप स्थान हासिल किया है. वही बात करें राजस्थान की न्यायिक राजधानी जोधपुर की तो जोधपुर की बेटी स्वाति जोशी ने 14वीं रैक से सफलता हासिल की है.
सबसे खास बात यह है कि स्वाति जोशी एक गृहिणी है और अपने छठे अटेम्प्ट में 14 वी रैंक के साथ सफलता अर्जित की है. जिन्होंने ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में 183 अंक अर्जित कर अंतिम चयनित सूची में 14वी रैंक के साथ सफलता प्राप्त की है.
शादी के बाद भी जारी रही RJS की तैयारी
एनडीटीवी से बात करते हुए स्वाति जोशी ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2015 में अपनी LLB कंप्लीट की थी. जबकि वर्ष 2016 से ही RJS की तैयारी में जुटी थी. जहां उनकी प्रारंभिक शिक्षा बाड़मेर जिले से रही है और उच्च शिक्षा जयपुर से प्राप्त की. वर्ष 2018 में उनकी शादी जोधपुर में हो गई और उसके बाद से ही एक गृहिणी के जीवन के साथ ही उन्होंने अपनी RJS बनने के विजन को जारी रखा. लगातार छह बार आरजेएस की परीक्षाएं दी जिसमें तीन बार इंटरव्यू में असफलता हाथ लगी. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.
पति और मां शिक्षक
स्वाति ने अपने छठे प्रयास में 14 वी रैंक के साथ स्वाति जोशी ने सफलता को अर्जित कर दिखाया. स्वाति जोशी ने बताया कि इसमें उनके शिक्षक पति और उनकी 5 साल की बेटी अन्वेशा का भी बहुत विशेष सहयोग रहा. उनकी माता भी एक शिक्षिका रही है और उनके पति भी एक शिक्षक है तो दोनों का सहयोग इस सफलता का एक बड़ा कारण भी है. उनकी 5 साल की छोटी बेटी भी जब वह पढ़ाई करती थी तो इतनी छोटी सी उम्र में भी वह उनका ध्यान रखती थी.
यह भी पढ़ेंः कौन है मधुलिका यादव? RJS परीक्षा में आई पहली रैंक... देखें 44 सफल कैंडिडेट की पूरी लिस्ट