विज्ञापन

Mass Suicide: जोधपुर में दो जवान बेटों के साथ मां ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द

Jodhpur Mass Suicide: राजस्थान के जोधपुर जिले से मंगलवार को सामूहिक आत्महत्या की एक खबर सामने आई. यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया.

Mass Suicide: जोधपुर में दो जवान बेटों के साथ मां ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में बयां किया दर्द
Jodhpur Mass Suicide: जोधपुर में मां के साथ आत्महत्या करने वाले दोनों भाई नवरत्न और प्रदीप की फाइल फोटो.

Jodhpur Mass Suicide: दो जवान बेटों के साथ मां ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. मरने वालों की पहचान  भंवरी देवी (55) पत्नी अनोपसिंह राजपुरोहित, नवरत्न (27) और प्रदीप (24) के रूप में हुई है. दो जवान बेटों के साथ आत्महत्या का यह दिल दहलाने वाला मामला राजस्थान के जोधपुर जिले के ओसियां से सामने आया है. शुरुआती जांच में जहर खाने की आशंका जताई जा रही है. मरने वालों ने व्हॉट्सएप पर सुसाइड नोट डाला है. साथ ही कागज पर लिखा सुसाइड नोट भी सामने आया है. जिसमें इन लोगों ने अपना दर्द बयां किया है. 

ओसियां के बिगमी गांव का मामला

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा जोधपुर के निकटवर्ती ओसियां तहसील क्षेत्र के बिगमी गांव का है. यहां मां और उसके दो बेटों द्वारा सामूहिक आत्महत्या किए जाने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पुलिस मौका स्थल पर पहुंची. आशंका है कि उन लोगों द्वारा जहर खाया गया है. 

ग्रामीण एसपी बोले- मामले की जांच जारी

मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राममूर्ति जोशी भी मौके पर पहुंचे और मुआयना किया. ग्रामीण एसपी राम मूर्ति जोशी ने बताया मां और दो बेटों की सुसाइड करने की सूचना मिली थी. ओसियां थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. प्रारंभिक तौर पर जहरीला पदार्थ खाने से उनकी मौत होना सामने आया है. मामले में जांच की जा रही है. 

वाट्सएप पर छोड़ा सुसाइड नोट.

वाट्सएप पर छोड़ा सुसाइड नोट.

मरने वाले बड़े भाई नवरत्न ने व्हॉट्सएप पर छोड़ा संदेश

बताया गया कि मरने से पहले बड़े भाई ने सुसाइड नोट व्हॉट्सएप पर अपने रिश्तेदारों को भेजा था. ओसियां थाने के एसएचओ राजेश कुमार गजराज ने बताया कि सुबह ग्रामीणों की सूचना पर बिगमी गांव पहुंचे थे. इस सामूहिक आत्महत्या के बाद सोशल मीडिया पर बड़े बेटे नवरत्न के मैसेज के स्क्रीनशॉट सामने आए हैं. 

कागज पर लिखा सुसाइड नोट.

कागज पर लिखा सुसाइड नोट.

सुसाइड नोट में लिखा- हमे तंग किया, झूठे इल्जाम लगाए

बताया जा रहा है कि नवरत्न ने यह मैसेज अपने रिश्तेदारों को भेजा है. इसमें 4 लोगों पर मानसिक प्रताड़ित करने के आरोप लगाएं हैं. इस मैसेज में लिखा- हमको तंग करा, झूठे इल्जाम लगाए. मैसेज में कुछ लोगों के नाम होना बताया जाता है. दिमागी ढंग पर हमें टॉर्चर किया.

फाइनेंस का काम करते थे दोनों भाई 

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार आत्महत्या करने वाले नवरत्न और प्रदीप फाइनेंस कंपनी में काम करते थे. नवरत्न की शादी चार माह पहले ही मंडला गांव में हुई थी. तीनों के शव सबसे पहले मौसेरे भाई ने देखे थे. वह नवरत्न के साथ रहता था ऐसे में आज सुबह उसे बुलाने के लिए गया था.

मौसेरे भाई ने देखा कि तीनों के चेहरे से झाग निकल रहे थे. इस पर उसने अपने परिचित को फोन किया. वो बाइक लेकर मौके पर पहुंचा. बाद में उसे गाड़ी में डालकर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

पिता की 12 साल पहले हो चुकी मौत

स्थानीय लोगों ने बताया कि नवरत्न और प्रदीप के पिता अनोपसिंह पंजाब के भटिंडा में रहते थे. वहां अनोप सिंह की नमकीन की फैक्ट्री थी. 2012 में फैक्ट्री में आग लगने से अनोप सिंह की मौत हो गई थी. उसके बाद से नवरत्न और प्रदीप अपने मां के साथ जोधपुर के बिगमी गांव में रह रहे थे.

यह भी पढे़ं - झालावाड़ सामूहिक आत्महत्या मामले में सामने आया सुसाइड नोट, और उलझी चार मौतों की कहानी

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close