Rajasthan: CM भजनलाल शर्मा NLU के 17वें दीक्षांत समारोह में हुए शामिल, 181 छात्रों को मिली डिग्री, 25 को मिले गोल्ड मेडल

Rajasthan: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू) के 17वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने 181विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
CM Bhajanlal Sharma
NDTV

CM Bhajan Lal News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रविवार को एक दिवसीय दौरे पर जोधपुर पहुंचे. उन्होंने यहां नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) के 17वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम सुबह 8:15 बजे जयपुर एयरपोर्ट से विशेष विमान से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे. जहां से वे नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (NLU) पहुंचे और यूनिवर्सिटी के 17वें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लिया.

181 उपाधियां दी गईं

कार्यक्रम में राजस्थान हाई कोर्ट के मुख्य जज संदीप मेहता और विधि मामलात मंत्री जोगाराम पटेल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता कुलपति न्यायमूर्ति एमएम श्रीवास्तव ने की. समारोह के दौरान कुल 181विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की गईं. जिसमें  118 स्नातक, 45 स्नातकोत्तर, 11 एमबीए और 9 शोधार्थियों शामिल थे. इस दौरान विश्वविद्यालय के 25 विद्यार्थियों को विभिन्न श्रेणियों में गोल्ड मेडल भी प्रदान किए गए.

यह रहे मौजूद

इससे पहले एयरपोर्ट पर राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ, पाली संसद पीपी चौधरी, बिलाड़ा विधायक अर्जुन लाल गर्ग, विधायक सूरसागर देवेंद्र जोशी, विधायक ओसियां भैराराम सियोल, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रो. महेंद्र सिंह राठौड़, राजेंद्र पालीवाल, त्रिभुवन सिंह भाटी, संभागीय आयुक्त डॉ. प्रतिभा सिंह, जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल, पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह, राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की कुलसचिव डॉ. सुनीता पंकज सहित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगणों ने मुख्यमंत्री की आगवानी की। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: Kota Coaching Guideline: कोटा में अब कम खर्चे में होगी NEET, JEE की तैयारी, हॉस्टल और कोचिंग के लिए गाइडलाइन जारी

Advertisement