Video: भारतमाला एक्सप्रेस वे पर CNG ट्रक में बना आग का गोला, ड्राइवर और खलासी ने कूदकर बचाई जान

जोधपुर जिले के बालेसर में भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे पर एक सीएनजी ट्रक में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आग के गोले में बदल गया ट्रक

Jodhpur Fire News: राजस्थान के जोधपुर जिले के बालेसर में भारतमाला एक्सप्रेस हाईवे पर एक सीएनजी ट्रक में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है, जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. देखते ही देखते सीएनजी ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया. आग फैलती देख ट्रक ड्राइवर और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई. 

बालोतरा से मथानिया जा रहा था

घटना की जानकारी मिलते ही बालेसर पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही, तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाई. घटना की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों ने बताया कि ट्रक शनिवार शाम करीब 6 बजे जियाबेरी गांव से गुजरा और भारतमाला एक्सप्रेस हाई पर पहुंचा. वह गाजर भरने के लिए बालोतरा से मथानिया जा रहा था. जैसे ही वह जियाबेरी गांव पहुंचा तो ट्रक में अचानक आग लग गई. और ट्रक धूं धूं कर चलने लगा. इसे देखते हुए उसमें बैठे ड्रइवर और खलासी ने कूदकर अपनी जान बचाई. 

ग्रामीणों ने दोनों तरफ यातायात रुकवाया

पुलिस ने बताया कि मौके पर मौजूद हाईवे अधिकारियों ने उन्हें ट्रक में आग लगने की सूचना दी. सूचना मिलते ही बालेसर थाना प्रभारी नरपतदान रतनू पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग को सूचना दी. तभी वहां से गुजर रहे वाहन चालकों व ग्रामीणों ने दोनों तरफ का यातायात रोका गया. आग लगते ही वाहन में लगा सीएनजी टैंकर तुरंत फट गया, जिससे लपटों ने तेजी से ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया. दूसरा टैंक भी फट गया.

Advertisement

आग के गोले में बदल गया ट्रक

सीएनजी की टंकी फटते ही जोरदार धमाका हुआ और आसमान में धुएं का गुबार उठ गया. धमाका होते ही आस-पास खड़े लोग भाग खड़े हुए. कुछ ही देर में ट्रक आग के गोले में बदल गया. घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की जोधपुर स्टेशन से तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं. बालेसर पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास खड़े लोगों को हटाया और दोनों तरफ से वाहनों को भी रुकवाया.आग लगने की वजह से एक्सप्रेस हाईवे पर काफी देर तक यातायात बाधित रहा.