Jodhpur News: जोधपुर में लकड़ी के गोदाम में लगी आग, लाखों का माल जलकर हुआ खाक

Rajasthan News: जोधपुर में रविवार देर रात और सोमवार तड़के दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं. जिसमें लाखों का सामान जलकर खाक हो गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jodhpur Fire News

Jodhpur Fire News: राजस्थान के जोधपुर में रविवार देर रात और सोमवार तड़के दो अलग-अलग जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आईं. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. इन घटनाओं में लाखों का सामान जलकर राख हो गया.

लकड़ी के गोदाम में लगी आग

घटना रविवार रात करीब एक बजे की है, जब बासनी के सांगरिया इलाके में एक लकड़ी के गोदाम में आग लग गई. आग लगते ही यह पास में ही स्थित एक अन्य लकड़ी के गोदाम और कबाड़खाने तक फैल गई. जिससे वहां रखी सारी लकड़ियां आग की चपेट में आ गईं और जलकर राख हो गईं.

Advertisement

बासनी उद्योग में लाखों का माल जलकर राख

बासनी इंडस्ट्री में लगी आग को बुझाते समय दमकल विभाग को सूचना मिली कि जोधपुर के गंगाणा रोड पर आलू चिप्स के गोदाम में आग लग गई है, जिस पर दमकल विभाग की चार गाड़ियां वहां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया. आलू चिप्स गोदाम के मालिक ने बताया कि उन्हें पुलिस से सूचना मिली थी कि उनकी दुकान में आग लग गई है और उन्होंने कल ही स्टॉक जमा किया था लेकिन आज सारा माल जलकर राख हो गया.

Advertisement

आग के कारणों का नहीं चला पता

इस हादसे में बासनी इंडस्ट्री में लगी आग में लाखों का नुकसान हुआ, लेकिन दूसरे लकड़ी के गोदाम और कबाड़ के गोदाम को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है.आग की सूचना मिलते ही रात में गश्त कर रहे पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. साथ ही फायर ब्रिग्रेड को सूचित किया. जिससे आग पर काबू पाने के लिए करीब 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने दोनों जगहों पर करीब 60 चक्कर लगाए.

Advertisement

अग्निशमन उपकरण नहीं थे लगाए

आग बुझाने वाले दमकलकर्मियों ने बताया कि बासनी औद्योगिक क्षेत्र में देर रात जिस जगह आग लगी, वहां कहीं भी अग्निशमन उपकरण नहीं लगे थे. यही हाल गंगाणा रोड स्थित आलू चिप्स के गोदाम का भी था. गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है, ऐसे में आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ जाएंगी, इसलिए प्रशासन को समय रहते अभियान चलाकर बिना फायर एनओसी वाले संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.