राजस्थान की इस IAS ने दिया बेटी को जन्म, यूनीक नाम के साथ फैंस को दी Good News

Rajasthan News: IAS परी बिश्नोई और पूर्व बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई के घर खुशियां आई हैं.उनके घर बेटी का जन्म हुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
IAS Pari Bishnoi

IAS Pari Bishnoi: राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली IAS परी बिश्नोई एक जाना-माना नाम हैं. बिश्नोई समाज की पहली IAS होने के नाते वह अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं. 2023 में शादी के करीब डेढ़ साल बाद अब 2025 में दोनों के घर खुशियां आई हैं. IAS परी बिश्नोई ने बेटी को जन्म दिया है. उन्होंने बताया कि 24 फरवरी 2025 को उनके घर में लक्ष्मी के रूप में बेटी ने जन्म लिया.

इंस्टाग्राम पर दी बेटी के होने की खुशखबरी

परी ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर लोगों के बीच ये खुशखबरी शेयर की है. जिसमें उन्होंने अपनी बेटी का नाम भी बताया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है - "वेदा 🤍 24.02.25... भगवान और गुरु जम्भेश्वर महाराज की असीम कृपा से हमारे जीवन में लक्ष्मी का आगमन हुआ है. मैं आप सभी से निवेदन करती हूं कि अपने आशीर्वाद से हमारी नन्ही "परी" की लंबी आयु, स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि की कामना करें." 

Advertisement
Advertisement

दोनों की शादी कब हुई?

भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi)और उनकी आईएएस पत्नी परी बिश्नोई (Pari Bishnoi) की यह पहली संतान है. परी बिश्नोई राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) की रहने वाली हैं. 22 दिसंबर 2023 को परी बिश्नोई की शादी हरियाणा के पूर्व भाजपा विधायक भव्य बिश्नोई से झीलों की नगरी उदयपुर (Udaipur) में हुई थी. उनका रिसेप्शन पुष्कर, अजमेर, आदमपुर, हरियाणा हिसार और दिल्ली में बेहद शाही अंदाज में हुआ था. आईएएस बनने के बाद परी बिश्नोई की पहली पोस्टिंग सिक्किम(Sikkim) की राजधानी गंगटोक में हुई थी.

Advertisement

2019 में UPSC क्रेक कर बनीं बिश्नोई समाज की पहली IAS

राजस्थान के बीकानेर काकड़ा गांव की रहने वाली परी बिश्नोई ने साल 2019 में यूपीएससी में ऑल इंडिया रैंक में 30वां स्थान हासिल किया था.आईएएस परी ने अपने तीसरे प्रयास में यह परीक्षा पास की.उन्हें पहली पोस्टिंग सिक्किम कैडर में मिली थी. लेकिन भव्य से शादी के बाद उन्होंने अपना कैडर बदलकर हरियाणा कर लिया. पिछले साल 22 दिसंबर को उन्होंने राजस्थान के उदयपुर में भव्य बिश्नोई से शादी की.

कौन है  IAS  परी के पति भव्य बिश्नोई 

विधायक भव्य बिश्नोई (Bhavya Bishnoi) हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय भजनलाल बिश्नोई के पोते और कुलदीप बिश्नोई के बेटे हैं. उनकी शादी राजस्थान की परी बिश्नोई से वर्ष 2022 में झीलों की नगरी उदयपुर में हुई थी.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: राजस्थान में जाते-जाते फिर लौटी ठंड! बीकानेर समेत इन जिलों में बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

Topics mentioned in this article