कर्मचारियों को नहीं मिला वेतन तो जयपुर में काटा बवाल! मांगें मनवाने के लिए घंटों तक टंकी पर चढ़े रहे प्रदर्शनकारी

Rajasthan: यह नर्सिंग ऑफिसर जोधपुर में यूटीबी पर कार्यरत हैं. इनकी भर्ती 22 मई 2021 को पूर्ण हुई थी और इन्हें 45 महीने से वेतन नहीं मिला.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Jaipur: जोधपुर में कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर को 45 महीने से वेतन नहीं मिला तो पानी की टंकी पर चढ़ गए. ये ऑफिसर सुबह से ही गांधी नगर रेलवे स्टेशन के पास टंकी पर चढ़े हुए थे. हालांकि, जब पुलिस ने प्रमुख सचिव से वार्ता का आश्वासन दिलाया तो प्रदर्शनकारी नीचे उतर आए. नर्सिंग ऑफिसर का कहना है कि लंबे समय से वेतन बाकी था और बार-बार गुहार लगाने पर भी उनकी सुनवाई नहीं हुई. इसी के चलते मजबूर होकर ऐसा कदम उठाया. दरअसल, यह नर्सिंग ऑफिसर जोधपुर में यूटीबी पर कार्यरत हैं. इनकी भर्ती 22 मई 2021 को पूर्ण हुई थी और इन्हें 45 महीने से वेतन नहीं मिला. यह भर्ती प्रक्रिया जोधपुर सीएमएचओ के अधीन हुई थी. 

कोर्ट के आदेश की भी नहीं हो रही पालना

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह लगातार सेवाएं दे रहे थे. इस दौरान ग्रामीण स्तर पर विभिन्न अस्पतालों में जिम्मेदारी पूरी की. उनका आरोप है कि अधिकारियों के आपसी मनमुटाव के कारण भर्ती को लेकर कोर्ट में याचिका लगाई गई थी. कोर्ट के आदेश के बाद उनका वेतन भी रोका गया था. इसके बाद दो महीने पहले ही 5 नवंबर, 2024 को जोधपुर हाईकोर्ट ने कर्मचारियों को वेतन देने के निर्देश दिए थे.

Advertisement

एसोसिएशन के पदाधिकारी ने भी की समझाइश

बावजूद इसके विभाग की ओर से आदेश की पालना नहीं हुई. इसी के चलते वह लगातार विभागीय अधिकारी और चिकित्सा मंत्री के चक्कर लगा रहे थे. जब उनकी मांग को नजरंदाज कर दिया गया तो परेशान होकर कर्मचारी पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गए. यही नहीं, उन्होंने इच्छामृत्यु की भी मांग की. उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अगर जल्द ही वेतन के आदेश जारी नहीं हुए तो उन्हें इच्छा मृत्यु दे दी जाए. राजस्थान यूटीबी कार्मिक एसोसिऐशन के अध्यक्ष गिरीश शर्मा भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने भी कर्मचारियों से समझाइश की, जब मामला नहीं बना तो भारी संख्या में पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंचा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सवाई माधोपुर में बारिश का तांडव! बिजली गिरने से घरों में रखे फ्रीज-टीवी और इलेक्ट्रिक मीटर का हुआ ऐसा हाल

Advertisement


 

Topics mentioned in this article