Online betting: '1 दिन का टर्नओवर 25 लाख रुपए', जोधपुर में धड़ल्ले से चल रहा था ऑनलाइन जुए का खेल

Rajasthan: जोधपुर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसमें 8 महाराष्ट्र और एक बिहार का रहने वाला है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Online gambling in Jodhpur: जोधपुर कमिश्नरेट की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन गेमिंग के गिरोह के 9 लोगों को पकड़ा है. उनके कब्जे से 31 मोबाइल फोन, 13 एटीएम कार्ड और 5 लैपटॉप के अलावा हिसाब-किताब का ब्यौरा भी मिला है. पुलिस को सूचना मिली थी कि आशापूर्णा एनक्लेव में बंगले को किराए पर लेकर कुछ लोग अवैध गतिविधियां कर रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने मौके पर छापा मारा तो वहां पर 9 लोग मिले, जिसमें 8 महाराष्ट्र और एक बिहार का है. 

अन्ना एप के नाम से चला रहे थे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म

पुलिस ने कार्यवाही की तो पता चला कि 1 दिन में ये आरोपी 20 से 25 लाख रुपए का टर्नओवर कर रहे थे. पिछले 2 महीने से यह बंगला किराए पर लेकर यहां पर रह रहे थे. यह लोग अन्ना एप के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन जुआ खेलने का प्लेटफॉर्म दे रहे थे. कई लोग ऑनलाइन जुए में हारने पर खुद ही गेम छोड़ देते थे. अगर कोई ज्यादा राशि जीत भी जाता था तो उसे भी ये लोग अपनी मर्जी अनुसार भुगतान करते थे या उसे ग्रुप से हटा देते थे. 

पुलिस की स्पेशल टीम करेगी मामले की जांच

इस पूरी कार्यवाही के बाद जोधपुर पुलिस कमिश्नर ओमप्रकाश ने बताया कि प्रकरण को लेकर अब स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम बनाने जा रही है. इसके बाद आगे के नेटवर्क का भी पता लगाया जाएगा. कई संदिग्ध अकाउंट के बारे में जानकारी मिली है, जिसकी भी पड़ताल की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश और आंधी, IMD ने जारी का कई जिलों में अलर्ट

Topics mentioned in this article