Rajasthan: जोधपुर में 7 दिन बाद पाइपलाइन लीकेज हुआ बंद, अब सेना के जवान निकालेंगे खेतों में बहा लाखों लीटर पानी

राजस्थान के जोधपुर जिले में पिछले सप्ताह एक पानी की पाइपलाइन में हुआ छोटा सा लीकेज देखते-देखते एक बड़े संकट में बदल गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
सेना के जवानों की मदद से लीकेज को रुकवाया गया

Rajasthan: राजस्थान के जोधपुर जिले में पिछले तख्तसागर (Takhat Sagar) से शहर को पानी की सप्लाई करनेवाले एक पाइपलाइन का लीकेज आखिरकार 7 दिन बाद बंद हो गया है. जलदाय विभाग ने मंगलवार रात इस लीकेज को बंद करने में कामयाबी पाई. लीकेज रोकने में सेना के जवानों की मदद ली गई. उन्होंने लोहे की बॉल और रेत के कट्टे डालकर पाइपलाइन की लीकेज को बंद किया. लेकिन पिछले 7 दिनों से जारी इस लीकेज की वजह से आस-पास के खेतों में करीब 85 बीघा जमीन में लाखों लीटर गैलन पानी जमा हो गया है. इससे किसानों की खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं.

अब सेना के जवान मोटर पंपों से खेतों में जमा पानी को वापस निकाल रहे हैं. लीकेज की वजह से आस-पास के इलाकों में पानी की सप्लाई पर गंभीर असर पड़ा है. स्थानीय लोगों को महंगे दामों पर घरों में पानी मंगवाना पड़ रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को इस बारे में समीक्षा करेंगे.

Advertisement

देखें वीडियो:- 

जलदाय विभाग पर लापरवाही के आरोप

जोधपुर में इस लीकेज संकट के लिए जलदाय विभाग पर लापरवाही के आरोप लग रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि लीकेज शुरू होने की सूचना मिलने पर जलदाय विभाग के अधिकारी मौके पर आए थे. लेकिन उन्होंने इस समस्या को हल्के में लिया जिससे समस्या गंभीर हो गई. ये भी कहा जा रहा है कि ये पाइपलाइन बहुत पुरानी है जिसकी वजह से इन्हें रिपेयर करने में समस्या आ रही है. 

Advertisement

राजस्थान के पूर्व मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत ने कहा है कि ये पाइपलाइन आज़ादी से पहले के ज़माने की है लेकिन जलदाय विभाग के अधिकारियों को इस पाइपलाइन के बारे में ठीक से जानकारी नहीं थी और इस वजह से इसे रिपेयर करने में दिक्कत आई. इससे पहले जोधपुर के एडीएम जवाहर चौधरी ने कहा था कि लीकेज मंगलवार रात तक ठीक हो जाएगी, लेकिन पूरा सिस्टम ठीक होने में एक सप्ताह का समय लगेगा क्योंकि इसके लिए पानी को डायवर्ट कर रिपेयरिंग करनी होगी.

Advertisement

किसानों की फसलें डूबी

पानी लीक होने की वजह से आस-पास के बड़े इलाके में किसानों को नुक़सान हुआ है और खेतों में उनकी फसलें बर्बाद हो गई हैं. इसके बाद किसानों को मुआवजा देने की भी मांग हो रही है. सांसद राजेंद्र गहलोत ने इस संबंध में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखा है. समझा जाता है कि मुख्यमंत्री बुधवार को होनेवाली समीक्षा बैठक में इस बारे में विचार कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-: "अंग्रेजों के समय की है पाइपलाइन, अधिकारियों को कुछ पता नहीं" जोधपुर लीकेज पर बोले बीजेपी सांसद गहलोत