Video: "मैं इंडियन, मेरे दोनों बच्चे पाकिस्तानी" अटारी-वाघा बॉर्डर पर बोली महिला- मुझे पति से मिलने पाक जाना है, कैसे जाऊं?

Rajasthan: राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली इमरान अपनी दो बेटियों के साथ भारत आई थी. वह यहां अपने माता-पिता से मिलने आई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जोधपुर की रहने वाली इमरान ने सरकार से गुहार लगाई.

Jodhpur woman not allowed to go to Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया था. इसके बाद पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा चौकी मार्ग से कुल 191 पाकिस्तानी नागरिक स्वदेश लौटे. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान गए कुल 287 भारतीय नागरिक भी पड़ोसी मुल्क से वापस लौट आए. पाकिस्तान में ब्याही हुईं कुछ भारतीय पासपोर्टधारक महिलाओं का कहना है कि आवश्यक दस्तावेज साथ रखने के बावजूद उन्हें वापस जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वे भारत में अपने रिश्तेदारों से मिलने आई थीं, लेकिन सरकार द्वारा समयसीमा तय किए जाने के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है. अब वे सीमा पार नहीं कर पा रही हैं. 

"सभी दस्तावेज दिखाए, लेकिन सीमा पार करने से रोका"

राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली इमरान अपने माता-पिता से मिलने आई थी. उसने दावा किया, "मेरे पास भारतीय पासपोर्ट है और मेरे दो बच्चों के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट हैं. हमने सभी दस्तावेज, अपना विवाह प्रमाण पत्र दिखाया है, लेकिन वे हमारी बात सुनने को तैयार नहीं हैं और कह रहे हैं कि वे भारतीय पासपोर्ट धारकों को सीमा पार नहीं करने देंगे." महिला ने कहा, "मेरी शादी वहां हुई है, मैं अपने बच्चों को वापस घर कैसे ले जाऊं?" 

Advertisement

पाकिस्तान में शादी के बाद वहां की नागरिकता के लिए किया था आवेदन

अपनी दो बेटियों के साथ भारत आई अरूदा इमरान ने भी मांग की कि उसे पाकिस्तान लौटने की अनुमति दी जाए. उसने बताया, "20 साल पहले पाकिस्तान में शादी हुई थी और तब से वह वहीं रह रही है. मैंने वहां की नागरिकता के लिए पहले ही आवेदन कर दिया है. मेरी बेटियां पाकिस्तानी नागरिक हैं. मेरे पास सभी जरूरी दस्तावेज हैं."

Advertisement

1 मई से पहले पाक नागरिकों को भारत छोड़ने के थे आदेश

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की बैठक में कई फैसले लिए गए थे. बैठक में घोषणा की गई कि अटारी में एकीकृत जांच चौकी को तुरंत बंद कर दिया जाएगा और जो लोग वैध दस्तावेजों के साथ पाकिस्तान गए हैं, वे 1 मई से पहले उस रास्ते से वापस आ सकते हैं. साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा 27 अप्रैल से रद्द करने की घोषणा की भी की गई थी और पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द घर लौटने की सलाह दी. 

Advertisement

यहां देखें वीडियोः

यह भी पढ़ेंः जयपुर के जौहरी बाजार में देर रात पोस्टर लगाने से विवाद, बालमुकुंद आचार्य पर दर्ज हुई FIR

Topics mentioned in this article