Jodhpur woman not allowed to go to Pakistan: पहलगाम आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने के लिए 48 घंटे का समय दिया था. इसके बाद पंजाब के अमृतसर में अटारी-वाघा सीमा चौकी मार्ग से कुल 191 पाकिस्तानी नागरिक स्वदेश लौटे. अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान गए कुल 287 भारतीय नागरिक भी पड़ोसी मुल्क से वापस लौट आए. पाकिस्तान में ब्याही हुईं कुछ भारतीय पासपोर्टधारक महिलाओं का कहना है कि आवश्यक दस्तावेज साथ रखने के बावजूद उन्हें वापस जाने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि वे भारत में अपने रिश्तेदारों से मिलने आई थीं, लेकिन सरकार द्वारा समयसीमा तय किए जाने के बाद उन्हें वापस लौटना पड़ रहा है. अब वे सीमा पार नहीं कर पा रही हैं.
"सभी दस्तावेज दिखाए, लेकिन सीमा पार करने से रोका"
राजस्थान के जोधपुर की रहने वाली इमरान अपने माता-पिता से मिलने आई थी. उसने दावा किया, "मेरे पास भारतीय पासपोर्ट है और मेरे दो बच्चों के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट हैं. हमने सभी दस्तावेज, अपना विवाह प्रमाण पत्र दिखाया है, लेकिन वे हमारी बात सुनने को तैयार नहीं हैं और कह रहे हैं कि वे भारतीय पासपोर्ट धारकों को सीमा पार नहीं करने देंगे." महिला ने कहा, "मेरी शादी वहां हुई है, मैं अपने बच्चों को वापस घर कैसे ले जाऊं?"
पाकिस्तान में शादी के बाद वहां की नागरिकता के लिए किया था आवेदन
अपनी दो बेटियों के साथ भारत आई अरूदा इमरान ने भी मांग की कि उसे पाकिस्तान लौटने की अनुमति दी जाए. उसने बताया, "20 साल पहले पाकिस्तान में शादी हुई थी और तब से वह वहीं रह रही है. मैंने वहां की नागरिकता के लिए पहले ही आवेदन कर दिया है. मेरी बेटियां पाकिस्तानी नागरिक हैं. मेरे पास सभी जरूरी दस्तावेज हैं."
1 मई से पहले पाक नागरिकों को भारत छोड़ने के थे आदेश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीएस) की बैठक में कई फैसले लिए गए थे. बैठक में घोषणा की गई कि अटारी में एकीकृत जांच चौकी को तुरंत बंद कर दिया जाएगा और जो लोग वैध दस्तावेजों के साथ पाकिस्तान गए हैं, वे 1 मई से पहले उस रास्ते से वापस आ सकते हैं. साथ ही पाकिस्तानी नागरिकों को जारी किए गए सभी वीजा 27 अप्रैल से रद्द करने की घोषणा की भी की गई थी और पाकिस्तान में रहने वाले भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द घर लौटने की सलाह दी.
यहां देखें वीडियोः
यह भी पढ़ेंः जयपुर के जौहरी बाजार में देर रात पोस्टर लगाने से विवाद, बालमुकुंद आचार्य पर दर्ज हुई FIR