Rajasthan: जोधपुर के शेरगढ़ थाने में एएसआई ने किया हंगामा, आत्महत्या की धमकी; अब ग‍िरी गाज 

Rajasthan: एएसआई नशे की हालत में जोधपुर के शेरगढ़ थाने में उत्‍पात मचा रहा था. पुल‍िस ने उसे रोका तो उसने आत्‍महत्‍या की धमकी दी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एसपी ग्रामीण राममूर्त‍ि जोशी ने एएसआई को सस्‍पेंड कर द‍िया.

Rajasthan: जोधपुर के शेरगढ़ थाने में शराब पीकर हंगामा करने वाले एएसआई भागीरथ को एसपी ग्रामीण राममूर्त‍ि जोशी ने सस्‍पेंड कर द‍िया. वह शेरगढ़ पुलिस थाने में तैनात था. एएसआई ने सोमवार रात को थाने में जमकर उत्पात मचाया था. खाना बना रहे लांगरी के साथ मारपीट की थी. दरवाजों पर लात मारकर तोड़ने की कोशिश की.  बाद में आत्महत्या की धमकी देकर वहां से चला गया, और अपना मोबाइल भी बंद कर ल‍िया था.

व‍िभागीय जांच के आदेश  

पुल‍िसकर्म‍ियों पूरी रात उसकी तलाश की. लेक‍िन वह नहीं म‍िला. मंगलवार सुबह एएसआई वापस आकर थाने की बैरिक में सो गया. मामला उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने पर डीआईजी और ग्रामीण एसपी के आदेश पर एएसआई को सस्पेंड कर दिया गया.  विभागीय जांच भी शुरू करने के आदेश दिए हैं. 

सीओ बालेसर को जांच सौंपी 

पुलिस के मुताबिक, शेरगढ़ थाने के एएसआई भागीरथ को थाने में उत्पात मचाने की शिकायत पर सस्पेंड किया गया है. साथ ही उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू हो गई है.  मामले की जांच सीओ बालेसर रतनसिंह को सौंपी गई है. एएसआई भागीरथ सूखा नशा करता है. कई दिनों से वह नशे में अपने ही साथियों से अभद्रता और गाली-गलौज कर रहा था. 

आत्‍महत्‍या की धमकी दी 

सोमवार को भी रात में वह थाने आया, वहां दरवाजों पर लात मारने लगा. उसने थाने  स्टाफ के लिए खाना बनाने वाले लांगरी को खाना बनाने के ल‍िए कहा. उसके साथ मारपीट भी की. इसके बाद आत्महत्या की धमकी देकर थाने से निकल गया. सुबह वापस आकर बैर‍िक में सो गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: "राजस्‍थान सरकार ने जन्‍मद‍िन के तोहफे में द‍िया डीजीपी का पद," केवल 20 द‍िन के ल‍िए म‍िली ज‍िम्‍मेदारी