जोधपुर में युवक का अपहरण, दो लाख फिरौती लेकर छोड़ा; बदमाशों ने नग्न कर वीडियो भी बनाया

जोधपुर के सरदारपुरा में एक युवक को बाल काटने के बहाने जबरन ले जाकर चाकू की नोंक पर धमकी दी गई, कब्रिस्तान ले जाकर मारपीट की गई. बदमाशों ने युवक का नग्न वीडियो बनाकर 6 लाख रुपये की फिरौती मांगी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

Rajasthan News: राजस्थान के जोधपुर शहर के सरदारपुरा प्रथम बी रोड पर सैलून में काम करने वाले एक युवक को उसका परिचित किसी के बाल कटवाने के बहाने जबरन मोपेड पर बिठाकर ले गया. पीछे बैठे अन्य युवक ने चाकू गर्दन पर रखकर जान से मारने की धमकी दी. साथ ही एक कब्रिस्तान पर सूनसान जगह पर ले जाकर मारपीट करते हुए युवक का नग्र वीडियो बनाकर 5 लाख की फिरौती मांगी गई. युवक ने अपने परिचितों को कॉल कर 2 लाख रूपये दिए. बाद में 4 लाख फिर देने का बोल कर छोड़ा. पीड़ित युवक के मामा की तरफ से सरदारपुरा थाने में इस मामले में केस दर्ज कराया गया है. पुलिस अब बदमाशों की गहनता से तलाश कर रही है.

बाल काटने के बहाने ले गया

मामले में गउघाट फतेह सागर निवासी की तरफ से केस दर्ज कराया गया है. इसमें बताया कि उसका भांजा कंप्यूटर और मोबाइल का अच्छा जानकार है. लेकिन इन दिनों वह सरदारपुरा प्रथम बी रोड पर एक सैलून की दुकान पर काम कर रहा है. 13 अक्टूबर को मेरा भानजा सुबह से ही पर सैलून पर काम कर रहा था. शाम के लगभग 8 बजे इसके क्षेत्र में रहने वाला परिचित मुकेश एक व्यक्ति के साथ आया और बोला कि कोई रिलेटिव है जो बीमार है, उसके बाल काटने पांचवी रोड चलना है.

Advertisement

मारपीट करते हुए बनाया वीडियो

भानजा बाहर गया तो उसे बातों में उलझा कर अपनी स्कूटी पर बैठाकर ले गए. स्कूटी मुकेश चला रहा था, बीच में भानजा और पीछे एक अन्य युवक बैठा था. कुछ दूरी पर जाने के बाद भानजे ने विरोध किया, तब पीछे एक बैठे व्यक्ति ने चाकू की नोंक पर मेरे भानजे को डरा धमकाया और बोला चुपचाप बैठा रहे नहीं तो तेरा यहीं काम तमाम कर करेंगे.

Advertisement

फिर स्कूटी से अलग-अलग रास्तों से होते हुए किसी सूनसान जगह (कब्रिस्तान) पर ले गए. वहां पर 7 से 8 लोग बैठे-बैठे स्मैक का नशा कर रहे थे. उन्होंने मेरे भानजे के कपड़े उतारवा दिए और तीन-चार बदमाशों द्वारा पट्टों व लातों मुक्कों से मारपीट की और वीडियो बनाया.

Advertisement

बदमाशों ने कहा कि हम कह रहे हैं वैसा करो, नहीं तो तुझे और तेरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे. फिर मेरे भानजे के मोबाइल से एप खुलवाया और वीडियो बनवाया. वीडियो बनाते हुए 6 लाख रुपये की मांग की.

2 लाख मिलने के बाद 4 लाख की मांग

इस पर भानजे ने अपने परिचित भरत चांवरिया को फोन किया. भरत बलदेवराम मिर्धा सर्किल पर बुलाया गया और वहां से एक बदमाश भरत को लेकर घटनास्थल पहुंचा और अपहरणकर्ताओं को एक लाख रुपये दिए. वहीं घटनास्थल से दूसरा व्यक्ति दूध मंदिर पहुंचा और मेरे एक अन्य परिचित राकेश विश्नोई से एक लाख रुपये लिए. बदमाशों कुल 2 लाख रुपए की राशि फिरौती के रूप में लिए. साथ ही 4 लाख की और व्यवस्था करने की मांग की. भरत चांवरिया की गारंटी पर मुझे रात्रि में 3 बजे छोड़ा गया.

गुमशुम रहने पर बताई बात

परिवादी मामा के अनुसार उसके भांजे को भरत चांवरिया ने घर तक छोड़ा. 14 और 15 अक्टूबर को भांजा गुमशुम होने पर मां के पूछने पर सारी बात बताई. मामले में अब एसआई विश्राम मीणा तफ्तीश कर रहे है. बदमाशों की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें- एक ही परिवार के 5 सदस्यों को सांप ने काटा, पिता-पुत्र की मौत; बार-बार सांप के अटैक से खौफ में जी रहे लोग

Topics mentioned in this article