विज्ञापन

NDTV के मंच से जोगाराम पटेल ने अशोक गहलोत को दी बहस की चुनौती, कहा- 'हमारे काम में एक गलती ढूंढकर बताओ'

NDTV Emerging Business Conclave: जोगाराम पटेल ने कहा, 'हमने डेढ़ साल में जो काम किए हैं, उसकी जानकारी हम अखबार, टीवी और सोशल मीडिया पर दे रहे हैं. अगर उनमें से एक भी तथ्यात्मक रूप से गलत है तो अशोक गहलोत किसी भी प्लेटफॉर्म पर आकर इसका खुलासा कर दें.'

NDTV के मंच से जोगाराम पटेल ने अशोक गहलोत को दी बहस की चुनौती, कहा- 'हमारे काम में एक गलती ढूंढकर बताओ'
जोगाराम पटेल.

Rajasthan News: NDTV राजस्थान इमर्जिंग बिजनेस कॉन्क्लेव के जोधपुर चैप्टर को शनिवार को आयोजन हुआ, जिसमें कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की. इस दौरान NDTV राजस्थान के इनपुट एडिटर सुशांत पारीक ने राजस्थान के संसदीय कार्य और विधि मंत्री जोगाराम पटेल से खास बातचीत की, जिसमें उन्होंने '1.5 साल बनाम 5 साल' से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बहस की चुनौती दे डाली.

'एक भी गलती बता दें...'

जोगाराम पटेल ने कहा, 'हमने डेढ़ साल में जो काम किए हैं, उसकी जानकारी हम अखबार, टीवी और सोशल मीडिया पर दे रहे हैं. अगर उनमें से एक भी तथ्यात्मक रूप से गलत है तो मैं अशोक गहलोत से निवेदन करूंगा कि वे किसी भी प्लेटफॉर्म पर आकर इसका खुलासा कर दें. हमने हर फील्ड में काम किया है. फिर चाहे रोजगार देने का विषय हो, राइजिंग राजस्थान समिट हो, पानी की समस्या हो, स्कूलों में टीचर्स का विषय हो या कुछ और. अशोक गहलोत किसी भी विषय पर सरकार द्वारा पेश किए गए आंकड़ों पर कह दें कि ये गलत है. वे अपने 5 साल के आंकड़े पेश कर दें और हमारे 1.5 साल के आंकड़े सुन लें.'

तुलना कैसे हो सकती है?

काम की तुलना कैसे होगी? इस सवाल के जवाब में मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, 'भजनलाल सरकार ने अभी 76 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया है. वो बता दें कि 5 साल में कांग्रेस सरकार में कितनी नौकरी दी गईं. हमने राजस्थान राइजिंग समिट करके 35 लाख करोड़ रुपये के MoU किए और 4 लाख करोड़ रुपये के MoU को धरातल पर उतार दिया. वो बता दें कि उनके समय में हुए समिट में कितने MoU हुए थे और उनमें से कितने धरातल में उतरे थे. हमने प्रदेश को चार भागों में बांटकर पेयजल समस्या को सुलझाया, ERCP किया. वो बता दें कि उनके शासन काल में पेयजल समस्या के समाधान के लिए क्या-क्या हुआ. केंद्र से मिलने वाली किसान सम्मान निधि में हमने पैसा बढ़ाकर किसानों को दिया, वो बता दें कि उन्होंने क्यों नहीं दिया. हमने धान, बाजारा, गेंहू का मूल्य बढ़या, लेकिन उन्होंने ऐसा क्यों नहीं किया ये बता दें?'

अशोक गहलोत को चुनौती

मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा, 'पूरे 5 साल के अंदर जो सरकार बड़े-बड़े होटलों में बंद रही, उन्होंने अपने शासनकाल के दौरान, अपने ही शिक्षा मंत्री की मौजूदगी में, 4 बार ये मंजूर करवाया कि क्या ट्रांसफर में पैसे लिए जाते हैं, तो सभी ने हाथ खड़े करके कहा कि हां लिए जाते हैं. अशोक गहलोत ने अपने कार्यकाल में, अपने उपमुख्यमंत्री को किन-किन शब्दों में पुकारा वो ये कहेंगे? 5 साल तक एक-एक मिनी सीएम बनाकर विधानसभा में भेज दिया गया, क्या उसे वो ठीक कहेंगे? मैं अशोक गहलोत को बहस की चुनौती देता हूं. वो आमने-सामने बैठकर बता दें कि उन्होंने वसुंधरा राजे सरकार की कितनी योजनाएं अपनी सरकार आते ही बंद की. और फिर मैं बताऊंगा कि गहलोत सरकार की कितनी योजनाएं हमने बंद की हैं.'

ये भी पढ़ें:- "कन्हैयालाल हत्याकांड पर फिल्म रिलीज हुई तो कई लोगों की जमीन खिसकेगी", जोगाराम पटेल का गहलोत पर भी निशाना

यह VIDEO भी देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close