राजस्थान में पिछले कुछ समय में कुछ बड़ी दुर्घटनाएं हुई हैं जिनमें जैसलमेर में स्लीपर बस में आग और जयपुर में सड़क पर डंपर का कहर जैसे हादसों की बड़ी चर्चा हुई है. हादसों की घटनाएं बढ़ने के बाद राजस्थान सरकार पर दबाव बढ़ रहा है और सवाल पूछे जा रहे हैं. सरकार भी अपनी ओर से हर हादसे की जांच के बाद उचित कार्रवाई करने की बात कह रही है. लेकिन इसी बीच भजनलाल शर्मा की अगुआई वाली बीजेपी सरकार के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग के एक बयान ने राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है. जोगेश्वर गर्ग ने हादसों के लिए ज्योतिष को वजह बताया है जिसकी विपक्ष आलोचना कर रहा है. विवाद के बाद जोगेश्वर गर्ग ने एनडीटीवी पर सफ़ाई दी है लेकिन विपक्ष ने सरकार पर गैर-जिम्मेदारी का आरोप लगाया है.
जोगेश्वर गर्ग का चर्चित बयान और सफ़ाई
जोगेश्वर गर्ग के जिस बयान पर विवाद हो रहा है वह उन्होंने जोधपुर में अपने दौरे में पत्रकारों से बात करते हुए दिया था. गर्ग ने एनडीटीवी से कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया. उन्होंने कहा,"पत्रकारों ने जब मुझसे कहा कि ये हादसे सिर्फ़ राजस्थान में हो रहे हैं, तो मैंने कहा कि ऐसा नहीं है, ये हादसे पूरे देश में, और पूरी दुनिया में हो रहे हैं. अमेरिका जैसे देशों में भी हो रहे हैं जहां सड़कें भी अच्छी हैं, आबादी भी कम है और लोग नियमों का भी पालन करते हैं."
उन्होंने कहा कि इसके बाद एक पत्रकार ने ज्योतिष का ज़िक्र करते हुए उनसे सवाल किया. गर्ग ने कहा,"एक पत्रकार ने पूछा कि क्या आप इसमें कोई ज्योतिषीय कारण भी मानते हैं, इसपर मैंने वह बयान दिया कि मैं ज्योतिष में विश्वास करता हूं, और साल के आरंभ में ही अखबारों और टीवी पर ऐसी भविष्यवाणी की गई थी कि दुर्घटनाएं ज्यादा होंगी. मैं ज्योतिष वाले बयान पर आज भी कायम हूं. लेकिन राजस्थान में सिर्फ ढिलाई हो रही है, उसका मैंने विरोध किया था, अब भी करता हूं."
गर्ग ने कहा कि सरकार जितने भी हादसे हो रहे हैं सबकी जांच कर रही है लेकिन यह ध्यान रखना चाहिए कि 'हादसे सरकार नहीं करती है, ड्राइवर करते हैं.'
पंचांग से फ़ैसले कर रही सरकार - डोटासरा
जोगेश्वर गर्ग के बयान पर विपक्षी दल कांग्रेस ने सख्त आपत्ति जताई है. पार्टी प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है,"जब भाजपा सरकार के मुख्य सचेतक कहें कि 'हादसे, आगजनी सब ज्योतिष के कारण हो रहे हैं, और भविष्यवाणी करे कि आगे भी होंगे' तो फिर समझ लीजिए प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, अब राजस्थान में प्रशासन नहीं, पंचांग से फैसले हो रहे हैं."
खाचरियावास की मुख्यमंत्री से मांग
उनके बयान पर पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह खाचरियावास ने एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि यह बयान दिखाता है कि सरकार की संवेदना और आत्मा मर चुकी है. प्रताप सिंह ने कहा,"ज्योतिष में इनको पहले ही पता चल गया था तो उन्हें सड़कें ठीक करनी चाहिए थीं. ज्योतिष का मतलब ये है कि अगर आपको पता चल गया कि कुछ ख़राब होनेवाला है तो उसे ठीक करो. सरकार ज़िम्मेदारी से पीछे नहीं हट सकती है. स्कूल की छत गिर गई, सड़क हादसे हो रहे हैं."
प्रताप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री को इस बयान को लेकर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. उन्होंने कहा,"मुख्य सचेतक के कहने का मतलब यह है कि ऐसी दुर्घटनाएं होती रहेंगी, सरकार कुछ नहीं कर सकती. मुख्यमंत्री को इस पर सफाई देनी चाहिए."
ये भी पढ़ें-: Viral Video: वैन के बाहर लटककर स्टंट कर रहा था युवक, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कसा शिकंजा