भजनलाल मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा के बीच जयपुर दौरे पर आएंगे जेपी नड्डा, संगठन में भी हो सकता है बदलाव

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर दौरा प्रस्तावित है. यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि हाल ही में कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा जोर शोर से हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Rajasthan Politics: राजस्थान में भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा जोर शोर से हो रही है. हाल ही में सीएम भजनलाल शर्मा और मदन राठौड़ दिल्ली दौरे पर गए थे. इसे लेकर कहा जा रहा था कि दोनों ही नेता रिपोर्ट कार्ड लेकर दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान सरकार के वरिष्ठ मंत्री जोगाराम पटेल भी इसमें शामिल हुए थे. यह दौरा बीते 18 दिसंबर को हुआ था. जब पुष्कर दौरे से जयपुर पहुंचे ही सीएम दिल्ली के लिए निकले थे. वहीं अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जयपुर दौरा प्रस्तावित हुआ है.

बताया जा रहा है कि जेपी नड्डा का आगामी जयपुर दौरा 27 दिसंबर को प्रस्तावित है. इस दौरे के बारे में कहा जा रहा है कि वह राजस्थान में पार्टी संगठन की नब्ज टटोलने के लिए जयपुर आ सकते हैं.

मंत्रिमंडल में फेरबदल की हो रही चर्चा

भजनलाल सरकार के कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा काफी समय से हो रही है. सीएम भजनलाल शर्मा जब प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ दिल्ली रवाना हुए तो कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा और भी तेज हो गई. बताया जा रहा है कि मदन राठौड़ ने संगठन से चर्चा भी की है. विधानसभा उपचुनाव के बाद से ही कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा तेज हो गई थी.

नॉन परफॉर्मर मंत्रियों को किया जा सकता है रिप्लेस

माना जा रहा है कि सरकार के एक साल पूरे होने के बाद अब राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल/विस्तार और ब्यूरोक्रेसी में भी बड़ा बदलाव संभव है, ताकि सरकार की पकड़ को मजबूत किया जा सके. नॉन परफॉर्मर मंत्रियों को रिप्लेस कर कई नए चेहरों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है. कुछ मंत्रियों का विभाग बदले जाने की भी संभवना है.

Advertisement

यह भी कहा जा रहा है कि जेपी नड्डा संगठन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिल सकते हैं और इस बारे में पूरी रिपोर्ट तैयार कर सकते हैं. इसके साथ ही जेपी नड्डा जयपुर में हुए हादसे अग्निकांड को लेकर भी जानकारी ले सकते हैं.

माना जा रहा है कि मलमास खत्म होने के बाद कैबिनेट में फेरबदल के संबंध में कोई फैसला ले सकती है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Politics: "CM भजनलाल शर्मा राजस्‍थान के लिए अशुभ", हनुमान बेनीवाल बोले-ईश्‍वर बचाए राजस्‍थान को