Jyoti Malhotra: पाक के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति आई थी बाड़मेर, बॉर्डर के पास बनाए थे वीडियो

Jyoti Malhotra: मल्होत्रा ने जनवरी 2024 में ज्योति ने बाड़मेर के सरहदी क्षेत्रों से तीन वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए थे. ये वीडियो क्रमशः 5, 6 और 8 जनवरी को अपलोड किए गए, जिनमें वह थार के रेगिस्तान के गांवों में घूमती और स्थानीय लोगों से बातचीत करती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एनआईए ने यूट्यूबर ज्योति रानी मल्होत्रा को पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है.

Barmer-Jaisalmer News: ऑपरेशन सिन्दूर के बाद देशभर में जासूसी के मामलों में तेजी से गिरफ्तारियां हो रही हैं. इसी कड़ी में हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति रानी मल्होत्रा को भी संदिग्ध गतिविधियों के चलते हिरासत में लिया गया है. एनआईए (राष्ट्रीय जांच एजेंसी) द्वारा उससे लगातार पूछताछ की जा रही है. जांच एजेंसियों को शक है कि ज्योति की भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के नजदीकी इलाकों की यात्राएं सिर्फ पर्यटन और ब्लॉगिंग तक सीमित नहीं थीं, बल्कि इनके पीछे कुछ और मंशा हो सकती है.

जनवरी 2024 में ज्योति ने बाड़मेर के सरहदी क्षेत्रों से तीन वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए थे. ये वीडियो क्रमशः 5, 6 और 8 जनवरी को अपलोड किए गए, जिनमें वह थार के रेगिस्तान के गांवों में घूमती और स्थानीय लोगों से बातचीत करती नजर आ रही है. मल्होत्रा मुनाबाव जैसे संवेदनशील स्थानों तक पहुंची और बार-बार भारत-पाकिस्तान सीमा की दूरी पर जोर देती नजर आई, जिससे एजेंसियों का शक और गहरा गया है.

Advertisement

बाड़मेर स्टेशन से मुनाबाव तक किया था ट्रेन का सफर 

एक वीडियो में ज्योति बाड़मेर स्टेशन से मुनाबाव जाने वाली ट्रेन का टिकट लेते हुए कहती है कि वे चार लोग हैं जो आज मुनाबाव जा रहे हैं. यह भी सामने आया है कि उसकी इस यात्रा में तीन और साथी भी शामिल थे. मुनाबाव बॉर्डर भारत-पाकिस्तान सीमा के सबसे संवेदनशील क्षेत्रों में से एक है, जहां आम नागरिकों की गतिविधियों पर विशेष निगरानी रखी जाती है. ऐसे में वहां जाकर वीडियो शूट करना सुरक्षा एजेंसियों की नजर में गंभीर मामला बन गया है.

Advertisement

एक वीडियो में पूछती है- बॉर्डर पार करने में कितना समय लगता है?

वीडियो में ज्योति कुछ सरहदी गांवों में जाकर स्थानीय महिलाओं से सवाल करती हैं, पाकिस्तान यहां से कितनी दूर है? वहां आपका कौन रहता है? बॉर्डर पार करने में कितना समय लगता है? इस तरह के सवालों को सुरक्षा एजेंसियां बेहद संदेह की नजर से देख रही हैं. एक वीडियो में वह दावा करती है कि वह फेसिंग यानी सीमा के बिलकुल करीब खड़ी है और थोड़ा और आगे जाने पर पाकिस्तानी सेना और लोग मिल सकते हैं.

Advertisement

एनआईए ने ली थी घर की तलाशी 

एनआईए ने उसे हिरासत में लेकर पहले हिसार स्थित उसके घर की तलाशी ली है, जहां से कुछ दस्तावेज बरामद किए गए. इसके बाद उसे चंडीगढ़ ले जाया गया. साथ ही जम्मू इंटेलिजेंस की टीम भी उससे पूछताछ कर रही है. बताया गया है कि ज्योति का इंस्टाग्राम अकाउंट पहले ही बैन कर दिया गया था. अब एजेंसियां उसके डिजिटल फुटप्रिंट, यात्रा विवरण, साथियों की पहचान और संभावित विदेशी संपर्कों की गहराई से जांच कर रही हैं.

यह भी पढ़ें - SI भर्ती 2021 रद्द होगी या नहीं? आज राजस्थान सरकार लेगी अंतिम फैसला! सब-कमेटी की 11 बजे मीटिंग