Rajasthan: ज्योति मिर्धा ने विधायक के स्टिंग पर तोड़ी चुप्पी, कहा- यह जनता के साथ बड़ा विश्वासघात होगा

Rajasthan News: भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा ने सीएम भजनलाल शर्मा के कार्यकाल के प्रगतिपूर्ण कामों की तारीफे की तो हनुमान बेनीवाल को मौकापरस्त कहा. साथ ही रेवंतराम डांगा मामले पर प्रतिक्रियार दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Jyoti Mirdha
NDTV

Jyoti Mridha News: राजस्थान की भाजपा सरकार के दो साल पूरे होने पर जन-कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने के लिए संचालित 'मोबाइल एलईडी रथ' अभियान का आज यानी सोमवार को श्रीमाधोपुर में भव्य समापन हुआ. इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. जहां उन्होंने सीएम भजनलाल शर्मा के कार्यकाल के प्रगतिपूर्ण कामों की तारीफे की तो हनुमान बेनीवाल को मौकापरस्त कहा. साथ ही  रेवंतराम डांगा मामले पर प्रतिक्रियार दी.

सरकार की उपलब्धियों का लेखा-जोखा

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ज्योति मिर्धा ने राज्य सरकार के पारदर्शिता और सुशासन की सहराहनी की. इस दौरान विशेष रूप से सिंचाई परियोजनाओं, नहरों के विस्तार और ग्रामीण विकास के लिए किए गए कार्यों का उल्लेख किया गया. उन्होंने जोर देकर कहा कि भाजपा का संकल्प 'अंतिम पंक्ति' में खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है.  इस दौरान यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के विकास कार्यों की भी सराहना की गई. इसके बाद भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मिर्धा ने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल पर जुबानी तीखा हमला किया. 

रेवंतराम डांगा मामले पर दी प्रतिक्रिया

हाल ही में एक स्टिंग ऑपरेशन में फंसे विधायक रेवंतराम डांगा के मामले पर मिर्धा ने स्पष्ट किया कि भाजपा भ्रष्टाचार के विरुद्ध 'जीरो टॉलरेंस' की नीति पर अडिग है. उन्होंने बताया कि यह मामला फिलहाल पार्टी की एथिक्स कमेटी के पास है. जिसके तहत विधायक से जवाब मांगा गया है. इसके लिए उन्होंने भी कमेटी से 15 दिन का समय मांगा है, जिसके बाद ही पार्टी और कमेटी उचित निर्णय लेगी.

पूरा सच सामने पर ही होगी कार्रवाई

उन्होंने आगे कहा कि BJP के प्रदेश अध्यक्ष ने भी पार्टी की तरफ से इस मामले पर संज्ञान लिया है और जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर वीडियो में जो दिख रहा है वह सच है तो खींवसर के लोगों की भावनाएं आहत होंगी क्योंकि फ्यूचर में लोगों ने चुनाव के दौरान उनका बहुत साथ दिया था. उन्होंने आगे कहा कि जब तक पूरा सच सामने नहीं आ जाता, तब तक कोई कमेंट करना ठीक नहीं है. अगर यह मामला सच है तो यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.

Advertisement

वे राजनीति के सीरियस प्लेयर नहीं- ज्योति मिर्धा 

आयोजन के दौरान ज्योति मिर्धा ने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल पर जमकर प्रहार किए. उन्होंने बेनीवाल को  मौकापरस्त' इंसान कहा. उन्होंने बोला कि हनुमान बेनीवाल का कोई स्टैंड नहीं है; वे कभी भाजपा तो कभी कांग्रेस के साथ गठबंधन करते हैं और काम निकलने पर पल्ला झाड़ लेते हैं."  मिर्धा ने बेनीवाल के चुनावी ट्रैक रिकॉर्ड पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब भी उन्होंने अकेले चुनाव लड़ा है (2014 लोकसभा या हालिया खींवसर उपचुनाव), उन्हें हार का सामना करना पड़ा है.  उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बेनीवाल केवल 'वोट काटने' की राजनीति करते हैं और जनता अब उन्हें गंभीरता से नहीं लेती.

यह भी पढ़ें:  Rajasthan: साइबर ठगों और गो तस्करी भड़की विधायक नौक्षम चौधरी, बोलीं - हम नाजायज काम नहीं होने देंगे

Advertisement