"किसी ने कहा कि SI भर्ती रद्द होगी, इसी वजह से हनुमान बेनीवाल धरने पर बैठे", ज्योति मिर्धा ने कसा तंज

Rajasthan Politics: बीजेपी नेता ज्योति मिर्धा ने कहा कि हनुमान बेनीवाल क्रेडिट लेने के चक्कर में धरना दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ज्योति मिर्धा और हनुमान बेनीवाल

Jyoti Mirdha's statement on Hanuman Beniwal: एसआई भर्ती रद्द करने की मांग के लिए धरने पर बैठे आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल पर ज्योति मिर्धा ने तंज कसा है. बीजेपी नेता ज्योति मिर्धा ने कहा कि बेनीवाल क्रेडिट लेने के लिए धरने पर हैं. उन्होंने कहा, "नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को शायद किसी ने कह दिया कि एसआई भर्ती रद्द होगी. इसलिए वे क्रेडिट लेने के चक्कर में धरना दे रहे हैं." मिर्धा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बेनीवाल उल्टे-सीधे बयान देकर टीआरपी बटोरने में लगे रहते हैं.

धरने पर लोग नहीं आ रहे- मिर्धा

उन्होंने कहा कि इस बात की पुष्टि तो नहीं है. लेकिन सूचना है कि उन्हें किसी भर्ती रद्द होने की जानकारी दी है. इन्होंने सोचा पड़ा धन है, जाइए उसे लूट लीजिए. इस चक्कर में धरना दे दिया और सोचे की भर्ती रद्द होगी तो इसका क्रेडिट मुझे मिल जाएगा. लेकिन उनके धरने पर लोग ही नहीं आ रहे हैं.

Advertisement

बीजेपी नेता का बयान- बेनीवाल की स्थिति ठीक नहीं 

बीजेपी नेता ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर आ रहे हैं. इस दौरान वे देशनोक करणी माता के मंदिर भी आएंगे. इसी को लेकर हम तैयारियां कर रहे हैं." ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल पर पूछे गए सवाल पर कहा कि बेनीवाल की स्थिति अभी ठीक नहीं है. पत्नी के चुनाव हारने के बाद नागौर के सांसद अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. उनका मानसिक संतुलन सही नहीं है. हर बात पर यह कहते हैं कि मैंने लड़ना सिखाया है.

Advertisement

25 मई को हुंकार रैली करेंगे बेनीवाल

आरएलपी संयोजक 25 मई को जयपुर में हुंकार रैली भी करेंगे. इस रैली में बड़ी संख्या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों से शामिल होने की अपील की जा रही है. उन्होंने दो दिन पहले ही युवाओं को संबोधित करते हुए प्रदर्शन में हिस्सा लेने की अपील की थी. बेनीवाल ने कहा था कि 25 तारीख को आप रैली में नहीं आए तो ज़िंदगीभर अन्याय सहते रहोगे.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः अशोक गहलोत नहीं भूले बगावत का अध्याय, चुटकी लेते हुए कहा- 'डोटासरा उसी सियासी संकट की देन हैं'

Topics mentioned in this article