Jyoti Mirdha's statement on Hanuman Beniwal: एसआई भर्ती रद्द करने की मांग के लिए धरने पर बैठे आरएलपी संयोजक हनुमान बेनीवाल पर ज्योति मिर्धा ने तंज कसा है. बीजेपी नेता ज्योति मिर्धा ने कहा कि बेनीवाल क्रेडिट लेने के लिए धरने पर हैं. उन्होंने कहा, "नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल को शायद किसी ने कह दिया कि एसआई भर्ती रद्द होगी. इसलिए वे क्रेडिट लेने के चक्कर में धरना दे रहे हैं." मिर्धा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि बेनीवाल उल्टे-सीधे बयान देकर टीआरपी बटोरने में लगे रहते हैं.
धरने पर लोग नहीं आ रहे- मिर्धा
उन्होंने कहा कि इस बात की पुष्टि तो नहीं है. लेकिन सूचना है कि उन्हें किसी भर्ती रद्द होने की जानकारी दी है. इन्होंने सोचा पड़ा धन है, जाइए उसे लूट लीजिए. इस चक्कर में धरना दे दिया और सोचे की भर्ती रद्द होगी तो इसका क्रेडिट मुझे मिल जाएगा. लेकिन उनके धरने पर लोग ही नहीं आ रहे हैं.
बीजेपी नेता का बयान- बेनीवाल की स्थिति ठीक नहीं
बीजेपी नेता ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर आ रहे हैं. इस दौरान वे देशनोक करणी माता के मंदिर भी आएंगे. इसी को लेकर हम तैयारियां कर रहे हैं." ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल पर पूछे गए सवाल पर कहा कि बेनीवाल की स्थिति अभी ठीक नहीं है. पत्नी के चुनाव हारने के बाद नागौर के सांसद अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. उनका मानसिक संतुलन सही नहीं है. हर बात पर यह कहते हैं कि मैंने लड़ना सिखाया है.
25 मई को हुंकार रैली करेंगे बेनीवाल
आरएलपी संयोजक 25 मई को जयपुर में हुंकार रैली भी करेंगे. इस रैली में बड़ी संख्या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों से शामिल होने की अपील की जा रही है. उन्होंने दो दिन पहले ही युवाओं को संबोधित करते हुए प्रदर्शन में हिस्सा लेने की अपील की थी. बेनीवाल ने कहा था कि 25 तारीख को आप रैली में नहीं आए तो ज़िंदगीभर अन्याय सहते रहोगे.
यह भी पढ़ेंः अशोक गहलोत नहीं भूले बगावत का अध्याय, चुटकी लेते हुए कहा- 'डोटासरा उसी सियासी संकट की देन हैं'