विज्ञापन

Sawai Madhopur Utsav 2026: जब कैलाश खेर के गानों पर मंच पर थिरकने लगे DM-SP, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भी 'काला चश्मा' पहनकर किया डांस

सवाई माधोपुर के 263वें स्थापना दिवस का समापन कुछ ऐसा हुआ कि उसकी चर्चा पूरे राजस्थान में हो रही है. मंत्री ने मंच पर जो किया, उसे देख हर कोई दंग रह गया.

Sawai Madhopur Utsav 2026: जब कैलाश खेर के गानों पर मंच पर थिरकने लगे DM-SP, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने भी 'काला चश्मा' पहनकर किया डांस
सवाई माधोपुर उत्सव: कैलाश खेर की 'शिव स्तुति' पर झूमे हजारों लोग, मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने 'काला चश्मा' पहनकर किया जबरदस्त डांस
NDTV Reporter

Rajasthan News: राजस्थान के सवाई माधोपुर शहर के 263वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित तीन दिवसीय सवाई माधोपुर उत्सव (Sawai Madhopur Utsav 2026) का बीती सोमवार रात बेहद यादगार और भव्य समापन हुआ. जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान (Dussehra Ground) में आयोजित इस 'म्यूजिक नाइट' में सुप्रसिद्ध गायक कैलाश खेर (Kailash Kher) ने अपनी गायकी का ऐसा जादू चलाया कि हजारों की भीड़ कड़कड़ाती ठंड के बावजूद झूमने पर मजबूर हो गई.

 'बम-बम लहरी' पर थिरका मैदान

कैलाश खेर ने अपने खास सूफियाना अंदाज में कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने हाथ में डमरू थामकर जब 'बम-बम-बम बम लहरी' और 'आदियोगी' जैसे गीतों की प्रस्तुति दी, तो पूरा माहौल शिवभक्ति में डूब गया. उन्होंने राजस्थान के पुष्कर (Pushkar) में शूट हुए अपने मशहूर गीत 'आओ जी, म्हारे चतुर सुजान' के साथ-साथ 'तेरी दीवानी', 'तौबा-तौबा', और 'अल्लाह के बंदे' जैसे सुपरहिट गानों की झड़ी लगा दी. श्रोता इस कदर उत्साहित थे कि हर गाने के बोल कैलाश खेर के साथ गुनगुना रहे थे.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: NDTV Reporter

जब स्टेज पर नाचे कलेक्टर और एसपी

कैलाश खेर ने न केवल जनता को नचाया, बल्कि जिले के आला अधिकारियों को भी मंच पर बुला लिया. गायक के आग्रह पर जिला कलेक्टर कानाराम, एसपी अनिल बेनीवाल, UIT सचिव गौरव बुड़ानिया और एसडीएम गौरव मित्तल ने 'चक दे चक दे' और 'मस्त कलंदर' जैसे गानों पर जमकर डांस किया. अधिकारियों का यह अंदाज देख जनता ने खूब तालियां बजाईं.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: NDTV Reporter

मंत्री किरोड़ी लाल मीणा का 'काला चश्मा' स्वैग

कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पर राजस्थान के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) मंच पर पहुंचे. उन्होंने कैलाश खेर का अभिनंदन किया और जनता से पूछा- 'मजा आया कि नहीं?' कार्यकर्ताओं और समर्थकों की मांग पर मंत्री जी ने भी मंच पर अपना हुनर दिखाया. 'किरोड़ी म्हारा शेर' गाने पर उन्होंने काला चश्मा पहनकर जमकर नृत्य किया, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: NDTV Reporter

शानदार आतिशबाजी के साथ उत्सव का समापन

कार्यक्रम के अंत में सवाई माधोपुर के आसमान में शानदार आतिशबाजी की गई. मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने सभी का आभार जताते हुए शहरवासियों को स्थापना दिवस की बधाई दी. इसी के साथ तीन दिनों से चल रहे इस सांस्कृतिक महोत्सव का विधिवत समापन हुआ.

ये भी पढ़ें:- आज दिल्ली में मनेगा जश्न, नितिन नबीन बनेंगे बीजेपी के सबसे युवा 'कप्तान'; देखें VVIP मेहमानों की पूरी लिस्ट

LIVE TV देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close