"काला च‍िट्ठा खोला तो डोटासरा के 6 RAS अफसरों का भव‍िष्‍य बर्बाद हो जाएगा", SI भर्ती परीक्षा पर ये क्‍या बोल गए क‍िरोड़ी

Rajasthan Politics: क‍िरोड़ी लाल मीणा ने कहा क‍ि उन्होंने बता द‍िया था क‍ि पहले सरकार में 18 में से 17 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे. हमारी सरकार ने 56 थानेदारों को जेल की हवा ख‍िलाई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिरोही पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा.

Rajasthan Politics: राजस्थान के कृषि मंत्री किरोड़ीलाल मीणा बुधवार को सिरोही के दौरे पर रहे. सर्किट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. दौरे के दौरान मंत्री मीणा ने कई अहम राजनीतिक और प्रशासनिक मुद्दों पर खुलकर बयान दिए. मंत्री मीणा ने दौरे के दौरान कहा कि कुछ बड़ी कार्रवाई की जाएगी, जिसकी जानकारी समय आने पर सार्वजनिक की जाएगी. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि किस मामले में कार्रवाई की तैयारी है, लेकिन संकेत दिए कि प्रशासनिक स्तर पर कुछ अहम कदम उठाए जाएंगे.

"18 में से 17 परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे"  

पत्रकार ने गोव‍िंद स‍िंह डोटासरा के 6 RAS अफसरों का काला-च‍िट्ठा खोलने पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा, "मैं उनका काला च‍िट्ठ नहीं खोलना चाह‍ता, नहीं तो उनका भव‍िष्‍य खराब हो जाएगा. पहले वाली सरकार में 18 में से 17 भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हुए थे, ज‍िसमें हमारी सरकार ने 56 थानेदारों और दो आरपीएससी के सदस्‍यों को जेल की हवा ख‍िलवाई है. प‍िछली सरकारों ने जवानों को ठगा, क‍िसानों को ठगा."

उन्होंने कहा, "बीज और खाद नकली है. पेस्‍ट‍िसाइज भी असली नहीं है. क‍िसान की खेती बर्बाद हो रही है. क‍िसान का खेत बंजर बन रहा है. ये सब प‍िछली सरकार के कबाड़े हैं. डोटासरा के बारे में जो आपने पूछा है, उसे एसओजी को दे द‍िया है. कुछ द‍िन बाद आपको पता लग जाएगा."

एसआई भर्ती परीक्षा मामला कोर्ट में है 

एसआई भर्ती रद्द मामले पर मंत्री मीणा ने कहा कि इस पर सरकार सब कमेटी बनाई गई थी, जिसने यह रिपोर्ट दी कि भर्ती रद्द करना सही नहीं है. मामला वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन है, इसलिए इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा. इस मामले में बोलना नहीं चाहता. क्योंक‍ि मामला कोर्ट में है. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष रक्षा भंडारी और विधायक समाराम गरासिया भी मंत्री मीणा के साथ मौजूद रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें: अब जयपुर से मात्र 3 घंटे में पहुंच जाएंगे द‍िल्‍ली, ट्रायल के ल‍िए खुला जयपुर-बांदीकुई एक्सप्रेस-वे

Topics mentioned in this article