Udaipur Files Controversy: 'उदयपुर फाइल्स' मूवी पर कन्हैयालाल के बेटे के आरोप के बाद मामला गरमा गया है. उदयपुर के कन्हैयालाल टेलर की हत्या पर बनी फ़िल्म को रिलीज नहीं किए जाने के आरोप लगाते हुए प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं. बेटे यश साहू ने आरोप लगाया है कि बीकानेर, नागौर, जालोर, श्रीगंगानगर समेत कई जिलों में फिल्म को रिलीज नहीं होने दिया जा रहा है. अब इस मामले में जिला प्रशासन का जवाब भी आ गया है. साथ ही बीजेपी विधायक ने भी फिल्म के समर्थन में बयान दिया है. बता दें कि हाल ही में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (MIB) द्वारा फिल्म को रिलीज करने की अनुमति दी थी. इसके बाद 8 अगस्त को सिनेमाघरों में कड़े सुरक्षा इंतजाम के फिल्म रिलीज हुई.
"सरकार देती है फिल्म प्रदर्शन की अनुमति"
ज़िला कलेक्टर ने कहा कि फ़िल्म प्रदर्शन की अनुमति देने का पावर राज्य सरकार के पास है. बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानन्द व्यास ने कहा, "मेरे संज्ञान में मामला लाया गया है. हम इसके बारे में जानकारी लेंगे और शहर में फिल्म का प्रदर्शन करवाएंगे."
रिलीज से पहले भी विवादों में रही फिल्म
साल 2022 में राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल टेलर की हत्या पर आधारित फिल्म रिलीज से पहले भी विवादों में घिर गई थी. निर्माता अमित जानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की रिलीज को लेकर पिछले कुछ समय से कई मुश्किलें आ रही थीं, जिसके चलते परिवार ने पहले भी निराशा जाहिर की थी.
विजय राज की मुख्य भूमिका
‘उदयपुर फाइल्स' में विजय राज मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म को 55 कट्स के साथ रिलीज करने की इजाजत मिली थी. यह साल 2022 में हुई एक हत्याकांड पर आधारित है जिसने पूरे देश को झकझोर के रख दिया था. फिल्म में यह दिखाया गया है कि कैसे एक साधारण दर्जी कन्हैयालाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की और फिर उसे उसकी दुकान में ही बेरहमी से मार दिया गया.
यह भी पढ़ेंः पिता कन्हैयालाल की तस्वीर लेकर 'उदयपुर फाइल्स' मूवी देखने पहुंचे दोनों बेटे, सुरक्षा के कड़े इंतजाम