Karauli Rain: करौली में भारी बारिश ने मचाई तबाही, घरों में फंसे सैकड़ों परिवार; दूध-सब्जी के लिए भी तरसे

Karauli Weather: करौली और हिंडौन में हालात चिंताजनक हो गए हैं. जिले में कई जगहों पर जल भराव हो गया है.और सैकड़ों परिवार पिछले 24 घंटे से अपने घरों में फंसे हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Karauli Weather: राजस्थान में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग जयपुर ने आधे से ज्यादा राजस्थान में ऑरेंज और यलो अलर्ट भी जारी किया है. कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भयावह हो गई है. पूर्वी राजस्थान में लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते करौली और हिंडौन में हालात चिंताजनक हो गए हैं. जिले में कई जगहों पर जल भराव हो गया है.और सैकड़ों परिवार पिछले 24 घंटे से अपने घरों में फंसे हुए हैं. उनका बाहर निकलना मुश्किल हो गया है.शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में कई रास्ते बंद हो गए है. जिले में आने जाने का रास्ता बाधित हो गया है.

 बांधों के टूटने का खतरा बढ़ा

कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जिले की नदियों, तालाबों और बांधों में पानी की भारी आवक हुई है. जिसके कारण पुलों और उन पर बने बांधों के टूटने का खतरा लगातार बना हुआ है. वहीं लगातार बारिश होने से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरे छाई हुई है क्योंकि बरसात बढ़ने से कई खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. लाखों की फसलें बारिश के पानी में बह गईं. खेत जलमग्न हो गए.

Advertisement

रोजमर्रा की जरूरी चीजों के लिए तरस रहे हैं लोग

हालात ये हैं कि घर के बाहर बाजारों में 3 से 4 फीट पानी भर गया है. इसके चलते बाहर निकलना और रोजमर्रा के काम करना मुश्किल हो गया है. साथ ही परिवार के लिए खाने-पीने का सामान जुटाने में भी काफी परेशानी हो रही है. लोग दूध, पानी जैसी रोजमर्रा की जरूरी चीजों के लिए तरस रहे हैं. फिलहाल हालात को काबू करने के लिए प्रशासन अलर्ट मोड पर है. वह सिविल डिफेंस की टीम के जरिए  निचले इलाकों से लोगों को निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाने का काम लगातार कर रहा. 

Advertisement

इन जिलों में बनी जलभराव की भयावह स्थिति

बारिश के कारण करौली के मैगजीन क्षेत्र, एनएच 23 पर पुरानी कलेक्ट्रेट चौराहा, गौशाला क्षेत्र, बुग्गी खाना, पावर हाउस, राधेश्याम फार्म हाउस के सामने, मंडरायल रोड पर पुलिया के पास कॉलोनी, शिव कॉलोनी में जलभराव की भयावह स्थिति है. यहां के लोग प्रशासन से काफी नाराज हैं. लोगों ने बताया कि जलभराव की शिकायत कई बार की गई लेकिन प्रशासन ने सही समय पर इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की. इसके कारण जलभराव वाले इलाकों में पानी निकासी की व्यवस्था ठीक से नहीं हो पाई.
 

Advertisement