karauli Soldier missing in Uttarkashi: करौली का जवान अजीत सिंह राजपूत (20) उत्तराखंड में लापता है. सपोटरा के गांव बुद्धपुरा का रहने वाले अजीत सिंह राजपूत के परिजनों की चिंता बढ़ गई है. जानकारी मिलने के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि भी अजीत सिंह के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया. अजीत सिंह उत्तराखंड स्थित 14 राजपूताना राइफल्स के हर्षिल बेस कैंप में तैनात थे. लेकिन 5 अगस्त को उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में बादल फटने से आई अचानक बाढ़ में हर्षिल स्थित आर्मी कैंप भी चपेट में आ गया. इस दौरान कई जवान लापता हो गए. घटना के बाद से अजीत सिंह का भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
परिजन बोले- नहीं मिल रही स्पष्ट जानकारी
परिजनों का कहना है कि न तो अजीत सिंह से मोबाइल पर बात हो सकी है और न ही सेना के अधिकारियों से कोई स्पष्ट जानकारी प्राप्त हो रही है. कर्नल हर्षवर्धन राठौड़ और जेसीओ वीरसिंह से संपर्क करने पर आश्वासन मिला है कि तलाशी जारी है. विधायक हंसराज बालौती ने भी इस संबंध में करौली कलेक्टर नीलाभ सक्सेना, उत्तरकाशी कलेक्टर प्रशांत कुमार आर्य व हर्षिल आर्मी कैंप के कैप्टन हर्षवर्धन से बातचीत कर आवश्यक कार्यवाही का आग्रह किया.
राहत-सर्च अभियान जारी
उत्तराखंड प्रशासन राहत और सर्च अभियान में लगातार जुटा हुआ है. गौरतलब है कि अजीत सिंह ने आर्मी प्रशिक्षण के बाद मात्र एक माह की सेवा दी थी. कुछ दिन पहले ही उसने वीडियो कॉल के माध्यम से गंगोत्री मार्ग में अपनी स्थिति की जानकारी परिजनों को दी थी. इधर माता-पिता, दोनों भाई और दोनों बहन उसकी सुरक्षित वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः कद्दावर नेता कर्नल सोनाराम चौधरी का निधन, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में ली आखिरी सांस