Rajasthan: महिला डॉक्टर के सिर को कुचल गया ट्रोला, मौके पर ही हो गई दर्दनाक मौत

Karauli News: डॉ. दीक्षा अपनी स्कूटी से कॉलेज की ओर जा रही थी, इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रोले ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Doctor Death in road accident: करौली जिला मुख्यालय पर दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. कलेक्ट्रेट के पास सेंट जॉन्स स्कूल के सामने ट्रॉले ने स्कूटी सवार महिला डॉक्टर को कुचल दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई. डॉ. दीक्षा सिरोही करौली मेडिकल कॉलेज में एनेस्थीसिया असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत थी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डॉ. दीक्षा अपनी स्कूटी से कॉलेज की ओर जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रॉले ने पीछे से स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद चिकित्सक सड़क पर गिर गईं और ट्रॉले का पहिया सीधे सिर पर चढ़ गया.

घटना के बाद मची अफरा-तफरी

घटना के बाद वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने मृतका के परिजनों को भी हादसे की जानकारी दी.

Advertisement

वाहन चालक मौके से फरार

हादसे के बाद चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है. फिलहाल, पुलिस वाहन नंबर के आधार पर उसकी पहचान में जुटी हुई है.

Advertisement

डॉ. दीक्षा सिरोही के निधन की खबर से करौली मेडिकल कॉलेज और चिकित्सा जगत में गहरा शोक है. सहकर्मी डॉक्टरों ने इसे अपूरणीय क्षति बताया है. बताया जा रहा है कि डॉ. दीक्षा न केवल एक कुशल चिकित्सक थी, बल्कि मिलनसार स्वभाव के कारण कॉलेज में सभी के साथ अच्छा व्यवहार था.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः सीएम के दौरे से पहले जोधपुर में फायरिंग, SI अभ्यर्थी लड़की को लगी गोली; गहलोत ने कमिश्नर से की बात