Rajasthan Power Cut: राजस्थान के इस शहर में 43 डिग्री तापमान, बिजली विभाग ने कहा- 8 घंटे नहीं आएगी लाइट

Rajasthan News: भीषण गर्मी के बीच बिजली विभाग ने करौली के लोगों को बड़ा झटका दिया है. जिसके तहत आज (बुधवार) 8 घंटे बिजली कटौती की जानकारी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रतीकात्म तस्वीर

Karauli Electricity Crisis: राजस्थान में लगातार बढ़ रही गर्मी के कारण पारा चढ़ने लगा है. जिससे लोगों का जीवन अस्त व्यस्त होने लगा है. सूरज की तपती गर्मी से बचने के लिए लोग दिनभर घर में एसी और कूलर की हवा में रहते हैं, लेकिन तब क्या होगा जब 24 में से 8 घंटे बिजली न हो.

8 घंटे बिजली  आपूर्ति रहेगी ठप

दरअसल, करौली के बिजली विभाग ने जानकारी दी है कि आज यानी 21 मई को मरम्मत कार्य के चलते जिला मुख्यालय पर 8 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं होगी. बता दें कि इस समय करौली का तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया है.

Advertisement

सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली रहेगी बंद

बिजली विभाग के सहायक अभियंता ललित बाबर ने आगे बताया कि करौली शहर के 132 केवी से निकलने वाले 11 केवी फीडर पर यह मरम्मत कार्य किया जा रहा है, जिसके चलते हिंडौन गेट, गुलाब बाग, अरावली नगर, कॉलोनी रोड बस स्टैंड, मीना कॉलोनी, पांडे का कुआं, खिड़किया, मासलपुर गेट, इंदिरा कॉलोनी, तांबे की टोली सहित अन्य कॉलोनियां शामिल हैं, जिनमें सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली बंद रहेगी.

Advertisement

बिजली लाइन का टावर हो गया था क्षतिग्रस्त

इससे पहले मंगलवार को भी करौली के लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा था. दरअसल, शहर के 132 केवी जीएसएस कॉलोनी क्षेत्र में भू-माफिया द्वारा जमीन समतल करने के दौरान बिजली लाइन का टावर क्षतिग्रस्त हो गया था. इससे बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित हो गई थी. टावर गिरने की इस घटना से शहर के हिंडौन दरवाजा, साईनाथ खिड़किया, तांबे की टोरी समेत अन्य इलाके प्रभावित हुए. भीषण गर्मी के इस दौर में करीब छह घंटे तक बिजली आपूर्ति नहीं हुई, जिससे आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Advertisement

सुरक्षा कारणों से बुधवार को काटी गई है बिजली

सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के अभियंता और कार्मिक मौके पर पहुंचे और आपूर्ति बहाल करने के लिए तुरंत प्रयास किए गए. टीम ने युद्धस्तर पर काम करते हुए क्षतिग्रस्त टावर को खड़ा किया. उसके बाद विद्युत आपूर्ति को सुचारु किया. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा कारणों के चलते बुधवार को मरम्मत कार्य आवश्यक है ताकि भविष्य में ऐसी आपात स्थिति से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें: Rajasthan weather: राजस्थान में भीषण गर्मी का कहर जारी, नौतपा से पहले चढ़ेगा पारा, IMD ने 10 जिलों में जारी किया लू का ऑरेंज अलर्ट

यह भी पढ़ें: राजस्थान में पाकिस्तान से तस्करी कर लाई गई दो किलो हेरोइन और 7 पिस्तौल बरामद, क़ीमत 12 करोड़