करौली पुलिस ने 24 घंटे में किया डबल मर्डर का पर्दाफाश, पति निकला पत्नी और उसके प्रेमी का हत्यारा

पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या कर दी.

Rajasthan News: करौली जिले में चलाये जा रहे ऑपरेशन हन्ता अभियान के तहत लांगरा थाना पुलिस ने महज 24 घंटे में डबल मर्डर केस का खुलासा किया है. लांगरा राजन धिकारी लाल बहादुर बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाएं जा रहे ऑपरेशन हन्ता अभियान के तहत डबल मर्डर का खुलासा करते हुए जिले के थाना लांगरा क्षेत्र निरंजन और रंजीता की हत्या कर दी गई थी. शुरुआत में मृतका रंजीता का पति भूरा मीना पुत्र लक्खू मीना ने ही पुलिस थाने में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.

लेकिन पुलिस ने घटना की गुत्थी सुलझाने के लिए पड़ोसियों से पूछताछ व आसूचना संकलन शुरू किया. जांच में सामने आया कि मृतका रंजीता का किसी और से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. इसी बात से नाराज होकर पति भूरा ने अपने साथियों के साथ मिलकर पत्नी और उसके प्रेमी निरंजन की हत्या कर दी.

वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया

घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतक निरंजन के पिता भंवरलाल मीना ने पुलिस को बेटे की हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस की टीम ने कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की. पूछताछ में पूरा मामला सामने आ गया. पुलिस ने इस सनसनीखेज वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है

भूरा मीना (पति व मुख्य आरोपी), निवासी सांथलपुर, रामकेश उर्फ पप्पी मीना, निवासी भांकरी, कमल मीना, निवासी सांथलपुर को गिरफ्तार किया है. पुलिस की त्वरित कार्रवाई और प्रभावी जांच से यह ब्लाइंड मर्डर केस सुलझ गया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- राजस्थान ATS के जवानों ने प्लंबर बन कर किया ऑपरेशन, हाईटेक नकल गिरोह के दो सरगना गिरफ्तार