करौलीः कैला देवी का दर्शन कर लौट रहे पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या, कार में मिली लहूलुहान लाश

Karauli Crime News: राजस्थान के करौली जिले में स्थित प्रसिद्ध कैला देवी का दर्शन कर लौट रहे यूपी के दंपत्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पति-पत्नी की लाश कार में लहूलुहान हालत में मिली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
करौलीः कैला देवी का दर्शन कर लौट रहे पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या, कार में मिली लहूलुहान लाश
इसी कार में मिली पति-पत्नी की लहूलुहान लाश.

Karauli Crime News: छोटी दीपावली के दिन राजस्थान के करौली जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है. यहां यूपी के आगरा से कैला देवी का दर्शन करने आए पति-पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दंपत्ति का लहूलुहान शव कार में मिला. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस छानबीन में जुट गई है.  वारदात के बारे में पुलिस ने बताया कि दंपत्ति आगरा के एक गांव के रहने वाले थे और उनके शवों पर गोली के निशान हैं.

मासलपुर थाना क्षेत्र के भोजपुर गांव के पास हत्या

करौली के पुलिस उपाधीक्षक अनुज शुभम ने बताया कि मासलपुर थानाक्षेत्र में भोजपुर गांव के पास विकास और उसकी पत्नी दीक्षा के शव कार में मिले.उनके अनुसार दोनों आगरा (उत्तर प्रदेश) के एक गांव के रहने वाले थे.

Advertisement

पत्नी का शव कार की पिछली तो पति अगली सीट पर था

शुभम ने बताया कि दीक्षा की हत्या कार की पिछली सीट पर की गई, जबकि विकास का शव अगली सीट पर था. कार में कोई हथियार बरामद नहीं हुआ. शुरुआती जांच में संदेह जताया जा रहा है कि घटना के समय उनके साथ कोई और व्यक्ति भी था.

Advertisement

कैला देवी का दर्शन कर आगरा लौटते समय हत्या

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया, ‘‘वे (दोनों) कल आगरा में अपने घर से कैला देवी मंदिर जाने के लिए निकले थे. वे करौली में कैला देवी मंदिर गए और आगरा की ओर लौट रहे थे. कुछ ग्रामीणों ने बुधवार सुबह कार में शव देखे तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया.''

Advertisement

दंपत्ति के किसी नजदीकी पर शक

उन्होंने बताया कि (हत्या की) यह घटना कल देर रात हुई. मामले की जांच की जा रही है. इधर इस घटना से आस-पास के लोगों में दहशत है. इधर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में इस डबल  मर्डर केस में दंपत्ति के किसी परिचित का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. 

यह भी पढ़ें - करौली में चिरंजी बैंसला की गोली मारकर हत्या के बाद तनावपूर्ण हुआ माहौल, ग्रामीणों ने सड़क जाम की