Rajasthan: "करणी सेना के नेता योगेंद्र राणा को ग‍िरफ्तार करें...", इकरा हसन से न‍िकाह कबूल वाले बयान पर भड़के सपा नेता

Rajasthan: समाजवादी पार्टी से मुरादाबाद के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन ने करणी सेना के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष योगेंद्र स‍िंह राणा के बयान पर नाराजगी जताई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यूपी के मुरादाबाद से सपा के पूर्व सांसद डॉ. एसटी हसन (बाएं) करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राणा (दाएं) के बयान पर नाराजगी जताई.

Rajasthan: यूपी के कैराना से सपा सांसद इकरा हसन से न‍िकाह कबूल वाले बयान पर पूर्व सांसद एसटी हसन करणी सेना के नेता योगेंद्र स‍िंह राणा पर भड़क गए. एसटी हसन ने कहा, "यह बयान पूरे मुस्‍ल‍िम समाज और सांसद का अपमान है. मीड‍िया र‍िपोर्ट्स के अनुसार, एसटी हसन ने कहा क‍ि इकरा हसन बहुत ही अच्‍छे खानदान से ताल्‍लुक रखती हैं और शरीफ भी हैं. एक मुस्‍ल‍िम सांसद पर ऐसी ट‍िप्पणी करना न‍िंदनीय है.

"योगेंद्र राणा को ग‍िरफ्तार करें" 

एसटी हसन ने कहा क‍ि जब एक मह‍िला सांसद के साथ ऐसा हो सकता है, तो आम बेट‍ियों की सुरक्षा की कल्‍पना करना भी मुश्‍क‍िल है. उन्होंने बीजेपी सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा क‍ि एक सांसद को खुलेआम अपमान‍ित क‍िया जा रहा है, और सरकार चुप है. एसटी हसन ने पुल‍िस और प्रशासन से इसे संज्ञान में लेकर योगेंद्र राणा को ग‍िरफ्तार करने की मांग की.

Advertisement

"हिंदू-मुस्लिम में नफरत फैलान वाला बयान"  

एसटी हसन ने कहा क‍ि ऐसे बयान ह‍िंदू और मुस्‍ल‍िम समाज में नफरत फैलाने वाले होते हैं. उन्होंने ये भी कहा क‍ि आज का ह‍िंदू समाज इतना समझदार है क‍ि वह ऐसे भड़काऊ बयानों से प्रभाव‍ित नहीं होता है. एसटी हसन ने इकरा हसन को छोटी बहन बताया. उन्होंने कहा क‍ि उनका उनसे कोई राजनीत‍ि र‍िश्‍ता नहीं बल्‍क‍ि दीनी र‍िश्‍ता है. उन्होंने क‍हा क‍ि अगर क‍िसी की अपनी बहन के ल‍िए कोई इस तरह से बोले तो क्‍या वह चुप रहेगा.

Advertisement

आपको बता दें क‍ि एसटी हसन ने भी 2019 में जयाप्रदा पर व‍िवाद बयान द‍िया था. ज‍िसकी वजह से उनके ऊपर मुकदमा दर्ज है.

Advertisement

"ओवैसी साहब, मुझे जीजा कहकर बुलाएंगे"

करणी सेना के राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष योगेंद्र स‍िंह राणा ने अपने सोशल मीड‍िया एकाउंट पर ल‍िखा, "कैराना सांसद इकरा हसन अभी कुंवारी हैं. मैं भी देखने में उनसे कम खूबसूरत नहीं हूं. घर मकान भी मेरा ठीक-ठाक है, जमीन जायदाद और माल की भी कमी नहीं है, मैंने अपनी पत्नी से भी पूछ लिया है. मुरादाबाद में कई मकान हैं. इकरा हसन चाहें तो मुझसे शादी कर सकती हैं. मैं उन्हें अपने घर में नमाज पढ़ने की इजाजत दे दूंगा. लेकिन एक शर्त है कि असदुद्दीन ओवैसी साहब और अकबरुद्दीन ओवैसी साहब मुझे जीजा कहकर बुलाएंगे. मुझे इकरा हसन से निकाह कबूल है, कबूल है, कबूल है.

यह भी पढ़ें: सीएम सिक्योरिटी आईजी को हटाया, देर रात बदले 7 रेंज के IG, पुलिस से लेकर ब्यूरोक्रेसी तक बड़ा बदलाव