Rajasthan: लॉरेंस के गुर्गों से सुरक्षा देगी करणी सेना, राज शेखावत ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी

Kshatriya Karni Sena: क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज शेखावत ने कहा कि लॉरेंस की धमकी से पीड़ित लोगों की मदद करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Lawrence Bishnoi Gang: बाबा सिद्दीकी मर्डर और सलमान खान की धमकी मामले में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ क्षत्रिय करणी सेना ने मोर्चा खोल दिया. संगठन का कहना है कि लॉरेंस के गुर्गों द्वारा लोगों को धमकी के खिलाफ करणी सेना मदद करेगी. क्षत्रिय करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने वीडियो जारी कर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग पर जुबानी हमला भी बोला. उन्होंने कहा कि अगर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi gang) धमकी, रंगदारी और वसूली करने की कोशिश करें तो उनसे संपर्क करें, वह लोगों की मदद करेंगे. लॉरेंस की धमकी से पीड़ित लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया.  

जो सूचना देगा, उसे हम देंगे सुरक्षा- शेखावत

शेखावत ने कहा कि लॉरेंस गैंग के गुर्गों के द्वारा फिरौती की मांग की जाती है तो वह व्यक्ति क्षत्रिय करणी सेना से संपर्क करें. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सूचना दे सकता है. जो भी सूचना देगा, उसे सुरक्षा हम देंगे. संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि इन गुर्गों का हिसाब हम करेंगे, जवाब भी हम देंगे. सुरक्षा की जिम्मेदारी भी हम देंगे. 

Advertisement

Advertisement

लॉरेंस का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को इनाम देने की भी थी घोषणा

इससे पहले भी शेखावत ने लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए इनाम देने की घोषणा की थी. इसके बाद बिश्नोई समाज के कुछ संगठनों ने भारी आपत्ति जताई है. सोशल मीडिया पर राज सिंह शेखावत का वीडियो सामने आने के बाद बिश्नोई समाज के कई संगठन भी लॉरेंस बिश्नोई के पक्ष में खुलकर उतरते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः जहाजपुर में 5 दिन से कारोबार ठप, रोजमर्रा की चीजों की भी नहीं हो रही सप्लाई, जानिए क्यों बंद है बाजार