Jhalawar: ' बच्चों से सफाई क्यों कराई जा रही है'... छात्रा की मौत पर करणी सेना ने छेड़ा आंदोलन, स्कूल के पूरे स्टाफ को हटाने की मांग

Rajasthan: झालावाड़ के सुनेल थाना क्षेत्र में एक स्कूली छात्रा के लिए करणी सेना सड़कों पर उतर आई है.शनिवार को सांप के काटने से छात्रा की मौत हो गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छात्रा के समर्थन में करणी सेना

Jhalawar: झालावाड़ के सुनेल थाना क्षेत्र के एक स्कूल में सफाई करते समय छात्रा को सांप द्वारा डसने और छात्रा की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अब इस मामले में छात्रा के समर्थन में करणी सेना की ओर से आंदोलन शुरू कर दिया गया है, जहां उसके शव के साथ स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया गया. 

छात्रा के लिए छेड़ा आंदोलन

प्रदर्शन का नेतृत्व करणी सेना के संभाग प्रभारी रवि प्रताप सिंह कर रहे हैं, जहां प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए हैं. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि पूरे स्कूल स्टाफ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाए. साथ ही  छात्रा के परिजनों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए . इसके अतिरिक्त स्कूल परिसर में छात्र की प्रतिमा लगाई जाए.

मुआवजे की मांग

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सफाई का खर्च सरकार उठाती है, फिर बच्चों से सफाई क्यों कराई जा रही है. स्कूल स्टाफ कैंप का बहाना बना रहा है, जबकि कैंप जैसा कोई आयोजन नहीं हुआ और बच्चों से इसके नाम से स्कूल की सफाई कराई जा रही है. मौके पर मौजूद करणी सेना के संभाग प्रभारी रवि प्रताप सिंह ने बताया कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाएंगी वह छात्रा का शव नहीं उठाएंगे और आंदोलन जारी रहेगा.

क्या था मामला

पिछले शनिवार को झालावाड़ जिले के सुनेल थाना क्षेत्र के सांगरिया गांव के सरकारी स्कूल की छात्रा बेबी कंवर (18) को सांप ने डस लिया था. परिजन उसे झालावाड़ के एसआरजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही उसकी मौत हो गई. छात्रा के शव का रविवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया गया. जिसके बाद परिजन छात्रा का शव लेकर गांव पहुंचे तो वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण और करणी सेना के सदस्य मौजूद थे. उन्होंने छात्रा का शव स्कूल के सामने रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया.

Advertisement
Topics mentioned in this article